Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP ) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सोमवार को नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार बनने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे आज तक सीएम मटेरियल ही नहीं बन पाए, तो पीएम मटेरियल कहां से होंगे. उन्होंने कहा कि देश में नीतीश कुमार संभवत: पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो आठ बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं, लेकिन कभी अपनी पार्टी के अकेले दम पर मुख्यमंत्री नहीं बन पाए.


गोपालगंज में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए BJP के 'फायर ब्रांड' नेता माने जाने वाले सिंह ने कहा कि 2017 में BJP के पास दो ही रास्ते थे कि या तो नीतीश के साथ सरकार बना लें या फिर नए चुनाव में धकेल देते. BJP राजद के साथ नीतिगत कारणों से नहीं जा सकती. नीतीश के लिए कोई अंतर नहीं पड़ता. जब घुंघरू बांध ही लिया तो कहीं भी जा सकते हैं.


नीतीश कुमार जीवन में अंतिम बार मुख्यमंत्री- गिरिराज सिंह
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश कुमार को पीएम बनने के लिए उनके कई मंत्री पूजा नहीं कर रहे हैं. ये पूजा तेजस्वी यादव को सीएम बनने के लिए हो रही है. नीतीश कुमार बली का बकरा बनेंगे, वह न इधर का रहेंगे न उधर का रहेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को BJP ने ही पहली बार मुख्यमंत्री बनाया, BJP के पास उस समय 63 एमएलए थे, जबकि जदयू के पास 36 एमएलए थे. पहला भी और अंतिम भी BJP ने ही मुख्यमंत्री बनाया.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने ईमानदारी से संख्या बल को नहीं देखकर, जो कहा उसे किया . उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जीवन में अंतिम बार मुख्यमंत्री हैं, आगे नहीं बनेंगे. बता दें बीते दिनों राजद से हाथ मिलाकर सरकार बनाने के बाद से ही नीतीश कुमार के केंद्रीय राजनीति में जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि कई मौकों पर नीतीश ने दावों को निराधार बताते हुए खारिज किया. हालांकि वो यह कहते रहे हैं कि विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए.


Patna Lathi Charge: पटना में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, तेजस्वी यादव बोले- 'दोषी अधिकारी पर होगी कार्रवाई'


Patna News: बिहार में नई सरकार बनने के बाद नौकरी मांगने पर मिली लाठी, शिक्षक अभ्यर्थी बोले- तेजस्वी यादव ने किया था वादा