Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने उठाया त्रिशूल, कैसे होगी सुरक्षा? कहा- 'धर्म के रक्षार्थ...'
Giriraj Singh News: गिरिराज सिंह पर हमले के प्रयास के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. वहीं, सुरक्षा को लेकर गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर त्रिशूल के साथ फोटो शेयर किया है.
![Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने उठाया त्रिशूल, कैसे होगी सुरक्षा? कहा- 'धर्म के रक्षार्थ...' Giriraj Singh shared photo of trident After the attack in Begusarai Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने उठाया त्रिशूल, कैसे होगी सुरक्षा? कहा- 'धर्म के रक्षार्थ...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/b324f2d5de98210bd9ed1cde8213d9611725169623012624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Giriraj Singh News: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला करने की कोशिश की गई. इस घटना के बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं. इस पर राजनीतिक गरमा गई है. साथ ही माननीयों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहा है. वहीं, सुरक्षा को लेकर गिरिराज सिंह ने एक्स पर शनिवार को एक पोस्ट किया है. उन्होंने त्रिशूल के साथ फोटो भी शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने धर्म की रक्षा को लेकर एक संदेश दिया है और लिखा कि 'धर्म के रक्षार्थ यह आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है.
'हमारा गौरव व स्वाभिमान है त्रिशूल'
एक्स पर गिरिराज सिंह ने लिखा कि 'त्रिशूल हमारा गौरव व स्वाभिमान है. हम-आप सब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी. धर्म के रक्षार्थ यह आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है.'
त्रिशूल हमारा गौरव व स्वाभिमान है। हम-आपसब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी। धर्म के रक्षार्थ यह आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है। pic.twitter.com/7Rg7CfyKhL
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 31, 2024
केंद्रीय मंत्री के साथ की गई बदसलूकी
बता दें कि बेगूसराय के बलिया में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ शनिवार को बदसलूकी करने का प्रयास किया गया. इस आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप लगा है कि जनता दरबार खत्म कर हॉल से निकलने के दौरान उसने गिरिराज सिंह पर हमला कर दिया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. वहीं, आरोपी को गिरिराज सिंह के समर्थकों ने पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रह है कि वह सांसद के जनता दरबार कार्यक्रम में एक आवेदन लेकर आया था. युवक की पहचान मोहम्मद सैफी के रूप में हुई. वह वार्ड पार्षद बताया जा रहा है. इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढे़ं: Giriraj Singh News: 'भविष्य में ऐसी...', गिरिराज सिंह पर हमला की घटना पर CM नीतीश की पार्टी का आया रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)