Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार फिर से NDA में आने की कर रहे हैं तैयारी? गिरिराज सिंह ने बताई पर्दे के पीछे की पूरी कहानी
Giriraj Singh Statement: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वहीं, एनडीए में फिर से नीतीश कुमार की एंट्री पर उन्होंने शुक्रवार को बयान दिया.
![Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार फिर से NDA में आने की कर रहे हैं तैयारी? गिरिराज सिंह ने बताई पर्दे के पीछे की पूरी कहानी Giriraj Singh statement about Tejashwi Yadav on CM Nitish Kumar closeness with BJP in Ram Navami and Chhath Puja Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार फिर से NDA में आने की कर रहे हैं तैयारी? गिरिराज सिंह ने बताई पर्दे के पीछे की पूरी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/e94ad3f7827a342936949b124e58cdc01680279399546624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एनडीए (NDA) गठबंधन को लेकर चर्चा में आ गए हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी (BJP) नेताओं के साथ इन दिनों नजदीकियां बढ़ा रहे हैं. आने वाले दिनों में एनडीए में शामिल हो सकते हैं. इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार को कहा कि रामनवमी (Ram Navami) में तो उनका साथ होना औपचारिकता था. बीजेपी में उनका दरवाजा बंद है. नीतीश कुमार ये सब करके तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को डराते हैं. आगे 'मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो' गीत गाकर उन्होंने चुटकी ली.
'नाखून कटाकर शहीद होने चले हैं'
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के मुद्दे पर कहा कि राहुल गांधी ने कोर्ट की अवमानना की. कोर्ट में राहुल गांधी माफी मांग लिए होते तो ये दुर्दशा नहीं होती. जान बुझकर सज़ावार हुए. सजा मिलने के बाद कानून के तहत उनकी सदस्यता गई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां है? नाखून कटाकर शहीद होने चले हैं. देश के पिछड़े समाज को गाली देने का काम किया. इसके बाद भी चोरी और सीनाजोरी कर रहे हैं. ये देश को कबूल नहीं है.
ममता बनर्जी पर साधा निशाना
आगे केद्रींय मंत्री राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि रामनवमी के जुलूस और हनुमान जयंती के दौरान पत्थर फेकेंगे. क्या देश में गजवा ए हिंद लाना चाहते हैं. कांग्रेस सहित टुकड़े-टुकड़े गैंग वालों का इन मुद्दों पर जुबान बंद रहता है. देश अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. वहीं, हावड़ा मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था. ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थी वो देश को शर्मसार करने वाला है. तुष्टीकरण की हद है. जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी की ख़बरे शुरू हुई. बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो.
रामनवमी जुलूस में बीजेपी नेताओं के संग दिखे नीतीश कुमार
वहीं, बता दें कि चैती छठ के मौके पर रविवार की शाम खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए सीएम नीतीश कुमार बीजेपी एमएलसी संजय मयूख के घर पहुंचे थे. खरना का प्रसाद खाया और आशीर्वाद लिया. संजय मयूख गृह मंत्री अमित शाह के बेहद करीबी माने जाते हैं और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया हेड भी हैं. इसके साथ ही गुरुवार को पटना में रामनवमी के मौके पर सीएम नीतीश कुमार रामनवमी जुलूस में शामिल हुए. इस जुलूस बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद रहे लेकिन इसमें आरजेडी से कोई भी नहीं दिखा. इसको लेकर अब सियासी गलियार में हलचल तेज है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम में भारी बवाल, रामनवमी के बाद दो समुदायों में भिड़ंत, धारा 144 लागू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)