कटिहारः दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने जोरदार हमला बोला है. मंगलवार को वे कटिहार में थे. यहां उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कई बातें कहीं. गिरिराज सिंह ने कहा कि जिन्ना की सोच वाले लोग जब कहते हैं कि उस गली होकर क्यों जाता है जुलूस? मैं उनसे पूछना चाहता हूं 1947 में धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ उसके बाद क्या? 


गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी टाइप के लोग जो कहते हैं कि उस गली में क्यों गए? क्या उन्होंने देश को बांट दिया कि यह हिंदू की गली है वह मुसलमान की गली है? गिरिराज सिंह ने कहा कि तबाह और बर्बाद करने की नीयत रखने वालों के अंदर जिन्ना का डीएनए है.






रामनवमी, हनुमान जयंती पर निकलने वाले जुलूस को लेकर कहा कि यह यहां नहीं मनेगा तो क्या यह बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान या अन्य देशों में निकलेगा? कोई कहता है कि जुलूस को बंद कर दिया जाए, धार्मिक जुलूस जिसको बंद करना है वह बंद कर दे. भारत के अंदर धार्मिक स्वतंत्रता और देवी देवताओं के पूजा पर ना रोक लगा है ना हम लगने देंगे. ये वही लोग हैं जो भारत में शरिया कानून लाना चाहते हैं, जो कभी हिजाब के नाम पर तो कभी सीएए कानून के विरोध के नाम पर ये देश को तबाह और बर्बाद करना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- आरक्षण और धार्मिक जुलूस को लेकर मांझी के दिए बयान पर उनके बेटे ने कही बड़ी बात, पढ़ें मंत्री संतोष कुमार सुमन ने क्या कहा


गिरिराज सिंह बोले- हमारी परीक्षा ना लें


आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में हमारी टॉलरेंस की परीक्षा ना लें. परीक्षा लेने का समय बीत रहा है. आजादी के बाद पाकिस्तान में मंदिर टूट गए. हमारी बेटियां मंडप से उठ गईं. भारत के अंदर आप तीन करोड़ थे और 30 करोड़ हो गए हैं, हमने गले लगाया है.


पॉलिटिकल टूरिज्म को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा- “जैसे दिल्ली के जहांगीरपुर में हुआ, राजस्थान के करौली में हुआ या मध्य प्रदेश के खरगोन में हुआ आज सारे लोग पॉलिटिकल टूरिज्म करने वहां चले जाते.


यह भी पढ़ें- आपत्तिजनक स्थिति में थे महिला और पुरुष, पकड़े जाने पर रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया, 9 लाख मांगा जुर्माना