Elections 2024: 'जो राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान में उपस्थित ना हो उस ओवैसी का...', AIMIM चीफ पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह
Giriraj Singh: पटना पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी पर गिरिराज सिंह ने जमकर हमला बोला. कहा ओवैसी नहीं आया है लगता है जिन्ना का जिन्न आ गया है. ओवैसी में जिन्ना का जिन्न है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे फेज के दौरान एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी शनिवार (25 मई) को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने आरक्षण से लेकर संविधान और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने तक पर बात की. वहीं बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने उनके बिहार आगमन को लेकर बहुत कुछ कहा. गिरिराज ने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों का बिहार में विरोध होना चाहिए.
असदुद्दीन ओवैसी पर गिरिराज का निशाना
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी के बिहार आने पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी नहीं आया है लगता है जिन्ना का जिन्न आ गया है. ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न है ओवैसी वो है जो राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान में उपस्थित नहीं होते. जिनका भाई कहता है 15 मिनट में भारत से हम हिंदुओं को साफ कर देंगे. उस ओवैसी का बिहार में विरोध होना चाहिए.
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी आज यानी शनिवार को बिहार के काराकाट लोकसभा सीट पर प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. इसी दौरान पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना बनें. वैसे तो देश की जनता तय करेगी.
प्रियंका चौधरी के पक्ष में करेंगे वोट की अपील
सातवें और आखिरी चरण में काराकाट लोकसभा सीट पर प्रियंका चौधरी का मुकाबला भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा से होगा. इसी लिए आज ओवैसी अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. यहां रैली करने के बाद वो पटना में भी एक चुनावी कार्यक्रम में भाग लेंगे. उसके बाद हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.
ओवैसी हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं, जो अपनी बातों को मुखरता के साथ संसद के अंदर और बाहर रखते हैं. हालांकि उन पर अक्सर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगता रहा है. शायद यही वजह है कि वो उत्तर भारत के मुसलमानों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना सके.
ये भी पढ़ेंः Hina Shahab: दिल का दर्द अब जुबां पर आया, RJD में वापस जाने के सवाल पर ये क्या बोल गईं हिना शहाब?