पटना: बिहार की राजनीति और लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक (Bihar BJP Meeting) रविवार को हुई. इस बैठक में बिहार बीजेपी के कई दिग्गज शामिल हुए. इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने 2024 के चुनाव में उम्मीदवार के सवाल पर कहा कि पार्टी जिसको मौका देगी वह जीत हासिल करेगा. आगे सीएम नीतीश (Nitish Kumar) पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जनता के मैंडेट का अपमान कर बिहार को अराजकता के माहौल में डाला है. नीतीश कुमार को फिर से बीजेपी में मिलने पर उन्होंने कहा केंद्रीय नेतृत्व से स्पष्ट से हो चुका है कि नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजा बंद है.
एनडीए में नीतीश की एंट्री पर गिरिराज का जवाब
14 तारीख के बाद नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में कुछ बदलाव कर सकते हैं? इस सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इस विषय पर जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार ही बता सकते हैं, लेकिन बीजेपी की तरफ से मैं जानता हूं कि नीतीश के लिए दरवाजे बीजेपी के बंद हो चुके हैं. वहीं, 13 तारीख को बेतिया में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कुछ स्पष्ट नहीं है.
'इंडिया' गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा
एक तरफ दिल्ली में 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल बिहार की सीटों को लेकर मंथन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बिहार बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व भी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल में सभी मोर्चों के प्रभारियों में बड़ा बदलाव करते हुए नए प्रभारियों की नियुक्ति की थी. इन नवनियुक्त मोर्चा प्रभारियों ने शनिवार को दिल्ली में सभी मोर्चों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर चर्चा की. इसके अलावा बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी का जनाधार बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा हुई.
ये भी पढे़ं: Ram Temple Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन समारोह में अयोध्या जाएंगे तेज प्रताप यादव? बोले- '...भगवान के भक्त हैं'