Giriraj Singh: 'इसका खामियाजा भुगतना होगा', लव जिहाद और सनातन पर गिरिराज सिंह के बयान से सियासत गरमाई
Giriraj Singh News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयानों को लेकर जाने जाते हैं. वहीं, बेगूसराय में चुनाव प्रचार के दौरान गिरिराज सिंह ने 'वोट जिहाद' पर बयान दिया.
![Giriraj Singh: 'इसका खामियाजा भुगतना होगा', लव जिहाद और सनातन पर गिरिराज सिंह के बयान से सियासत गरमाई Giriraj Singh statement on Love Jihad during Lok Sabha election campaign in Begusarai ann Giriraj Singh: 'इसका खामियाजा भुगतना होगा', लव जिहाद और सनातन पर गिरिराज सिंह के बयान से सियासत गरमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/27350c3faa769d73f43fff2949ad8ecd1715249439461624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Giriraj Singh: बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बुधवार को एक चुनावी सभा के मिलन समारोह में अपने बयान को लेकर सुर्खियों मे छा गए. दरअसल, बेगूसराय जिले के व्यवसायी महासंघ की तरफ भी मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में गिरिराज सिंह भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सनातनियों को जागरूक होने की जरूरत है यदि सनातन धर्म के लोग नहीं सचेत होंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा. वहीं, इस दौरान उन्होंने लव जिहाद को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
मुखिया हत्याकांड पर बोले गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय में एक मुखिया की हत्या हो गई और उस हत्या में सभी केवल मर्डर की बात कह कर शांत रह गए. जबकि उस पंचायत की आबादी हिंदू 60 प्रतिशत है और मुस्लिम 40 प्रतिशत है. 40 प्रतिशत वाले वहां मुखिया बनते थे, लेकिन इस बार मुखिया हिंदू था और वो मुखिया बन गया जिसके कारण उसकी हत्या हो गई. वहीं, पिछले साल नगर थाना क्षेत्र के एक मंदिर में हुए तोड़फोड़ पर उन्होंने कहा कि खातोंपुर चौक के समीप एक शिव मंदिर को एक समुदाय ने क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन 40 लाख के आबादी वाला यह क्षेत्र के लोग वहां नहीं पहुंचे.
गिरिराज सिंह ने लोगों को 'वोट जिहाद' समझाया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई जाए या ना जाए, लेकिन सनातन धर्म की रक्षा करने गिरिराज सिंह हमेशा तैयार है. सनातन विरोधी हमेशा नरेंद्र मोदी को हराने के लिए सोचते हैं, लेकिन सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं. आगे उन्होंने लव जिहाद पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब तक आपने लव जिहाद का नाम सुना होगा. लेकिन अब ये वोट जिहाद हो गया है. सनातन धर्म को बचाना है तो सभी जिहाद को छोड़ दें वोट जिहाद की और अग्रसर हों.
ये भी पढे़ं: Pawan Singh Nomination: काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह ने भरा पर्चा, उपेंद्र कुशवाहा की बढ़ी टेंशन!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)