Giriraj Singh: 'समाज में ये क्यों जहर...', क्या गिरिराज सिंह मुसलमान और यादव का नहीं करेंगे काम?
Giriraj Singh News: जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के एक बयान की चर्चा पूरे देश में हो रही है. वहीं, इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी.
Giriraj Singh: मुसलमान और यादव को लेकर जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर सियासत गरमाई हुई है. इस बयान पर बिहार सहित पूरे देश में जमकर राजनीति हो रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरपुर में प्रतिक्रिया दी. वहीं, उनसे मीडिया ने सवाल किया कि क्या मुसलमान और यादव ने आपको वोट नहीं दिया है तो क्या आप भी उनका काम नहीं करेंगे? उन्होंने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि काम एक अलग बात है. समाज में ये क्यों जहर है कि मुसलमान हमें वोट नहीं देंगे? अगर ये जहर है तो इस जहर के फन को तोड़ने के लिए जो भी हमें करना पड़ेगा, हम करेंगे.
देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर क्या बोले गिरिराज सिंह?
देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि क्यों उनको लोग वोट नही करते हैं? हमको भी उन लोगों ने वोट नहीं किया. कुछ लोग मिलकर देश को इस्लामिक स्टेट का राज्य और गजवा ए हिंद बनाने का प्रयास कर रहे हैं और विपक्षी दल इसमें खूब आगे बढ़कर हिस्सा ले रहा है. राजद और कांग्रेस के लोग ने देश को इस्लामिक राष्ट्र की ओर धकेलने का काम कर रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने बेगूसराय का फिर उठाया मुद्दा
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह से घटना को अंजाम बेगूसराय में हिंदुओं के साथ किया गया अगर इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई और दोषियों को नेस्तनाबूद नहीं किया गया तो हम खुद इसका फैसला करेंगे और अपनी लड़ाई को लड़ेंगे. हम हिंदुओं को इकट्ठा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह से एक समूह का वोट नहीं करना जहर है और इस जहर के फन को कुचलने के लिए जो भी हमको करना पड़ेगा. हम करेंगे.
ये भी पढे़ं: Nalanda News: नालंदा में बदमाशों ने स्कूल में घुसकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को मारी गोली, हरकत में आई पुलिस