बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में बुधवार को कहा कि बीजेपी (BJP) की सरकार बिहार में बनेगी तो पूरे सूबे के मस्जिदों से लाउडस्पीकर को उतार दिया जाएगा. यहां तक ही नहीं बेगूसराय के राष्ट्रीय उच्चपथ के किनारे अनुसूचित जातियों की जमीन पर जबरन कब्रिस्तान बना दिया गया है उसे भी हटा दिया जाएगा. बेगूसराय से खगड़िया तक सड़क विस्तारीकरण के नाम पर दर्जनों मंदिर को तोड़ कर हटा दिया गया, ये बिहार सरकार की दोहरी नीति है.


यदि सरकार में ताकत हैं तो उनको आने से रोके- गिरिराज सिंह


बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बयान दिया था कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिस तरह लाल कृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार किया गया था. इस पर चंद्रशेखर को आड़े हाथों लेते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि यह सरकार खुद ही उन्माद फैलाने वाली सरकार है. उन्होंने कहा ईद के मौके पर बीजेपी मुर्दाबाद, योगी मुर्दाबाद का नारा लगवाते हैं ये उन्माद नहीं है तो क्या हैं? आगे उन्होंने कहा कि यदि सरकार में ताकत हैं तो उनको आने से रोके. गिरफ्तार तो दूर की बात हैं. 


'यह सभी वोट के सौदागर हैं'


बीजेपी नेता ने कहा कि यह सभी वोट के सौदागर हैं, इन्हें केवल हिन्दुओं के पर्व त्यौहार पर उन्माद लगता है इन्हें केवल हिन्दू धर्म में उन्माद नजर आता है. 33 साल तक सरकार सामाजिक न्याय के नाम पर और ब्राह्मणों को गाली देकर, ये सत्ता में आना चाहती है तो बिहार की जनता ही इन्हें घर पहुंचा देगी. आगे उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के नाम से उन्हें डर लगने लगा है. सम्राट चौधरी के लोकप्रियता से उन्हें भय लगने लगा है, जिसके कारण ये तुष्टिकरण की राजनीति करना फिर शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'PM उम्मीदवार हो सकते हैं नीतीश', जेडीयू सांसद का बड़ा बयान, RJD ने बताया अपना स्टैंड