पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. बीते गुरुवार को लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक साथ हवाई जहाज से यात्रा की. इस दौरान लालू यादव से बातचीत को लेकर गिरिराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव से हमारी बहुत कुछ बातें हुई हैं. लालू यादव तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और उसके लिए वह ज्यादा चिंतित दिख रहे. इस पर मेरी बात हुई है. वहीं, तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को इस बात का खंडन किया है.
एक साथ दिल्ली से पहुंचे थे पटना
दरअसल, दिल्ली से हवाई जहाज पर एक साथ लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और गिरिराज सिंह पटना आ रहे थे. पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की मीडिया से बातें नहीं हुई और राबड़ी देवी की आवास की ओर दोनों रवाना हो गए, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद गिरिराज सिंह भी बाहर निकले. मीडिया ने जब पूछा कि आप लालू प्रसाद और तेजस्वी के साथ आए थे तो उन्होंने कहा कि हमारी बहुत कुछ बातें हुई. वहीं, आगे उन्होंने तेजस्वी यादव को सीएम बनाने को लेकर बयान दिया.
सीएम नीतीश कर चुके हैं एलान
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार भी कई बार खुले मंचों से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बता चुके हैं. हालांकि इसको लेकर समय-समय पर राजनीति होती रही है. इस मुद्दे पर आरजेडी के कई नेता तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की मांग कर चुके हैं. वहीं, जेडीयू के नेता इस सवाल पर असमंजस में पड़ जाते हैं. जेडीयू नेता नीतीश कुमार को ही सीएम के रूप में देखने की बात कहते रहे हैं.