Giriraj Singh on Nitish Kumar- Tejasvi Yadav Meeting: बिहार में बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (NItish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रूठे-रूठे हैं चाचा मनाऊं कैसे? तेजस्वी को रोज सुबह शाम जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गाना गाना होगा. रूठे-रूठे मुख्यमंत्री मनाऊं कैसे और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि जब तक संयोजक नहीं बनाओगे भतीजे, तब तक हम रूठे रहेंगे. 


‘लालू यादव के मकड़जाल में फंसे नीतीश कुमार’
गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के मकडजाल में फंसे हुए हैं हालत यह है कि तेजस्वी नीतीश कुमार के घर जाते हैं और मुख्यमंत्री को मनाने की जगत में जुट गए है. हालांकि मुख्यमंत्री संजोजक बनने को आतुर है. 


ईडी अधिकारियों पर हुए हमले पर भी बोले गिरिराज सिंह
वहीं पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के मामले पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो चुका है. पश्चिम बंगाल में तानाशाह किम जॉन की सरकार चल रही है. पश्चिम बंगाल में अगर कोई मंत्री जाता है तो प्रोटोकॉल के तहत उसे गाड़ियां तक नहीं दी जाती. 


गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर लगाया था बड़ा आरोप
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी विपक्ष को घेर चुके है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन खुलकर भगवान राम का अपमान कर रहा है. ऐसे में विपक्ष राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन बड़ी दुर्घटना करवा सकता है. क्योंकि यह काल वोट के सौदागरों को खटक रहा है. इंडिया गठबंधन के लोग मिलकर सनातन का अपमान कर रहे है. आपको बता दें कि गिरिराज सिंह का बयान ऐसे समय पर आया है जब राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी समेत देश के कई दिग्गज नेता शामिल होने वाले है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले JDU और RJD के बीच विरोध के स्वर! सीतामढ़ी की सीट बनी वजह, जानें क्यों