Bihar Politics: धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में क्यों नहीं गए CM नीतीश कुमार और तेजस्वी? गिरिराज सिंह ने बताया
Giriraj Singh Attack on Nitish Kumar and Tejashwi Yadav: आयोजन समिति की ओर से तेजस्वी और नीतीश कुमार को न्योता दिया गया था तरेत मठ आने के लिए. अब गिरिराज सिंह ने तंज कसा है.
पटना: बिहार में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krsihna Shastri) के कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त बवाल मचा है. एक तरफ नौबतपुर के तरेत पाली मठ में भक्तों की लाखों संख्या में भीड़ उमड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन सरकार और बीजेपी के नेताओं के बीच जमकर राजनीति भी हो रही है. सोमवार (15 मई) को आयोजक समिति की ओर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को कार्यक्रम में आने के लिए न्योता दिया गया था लेकिन वे नहीं गए. अब बीजेपी ने इसको लेकर हमला भी बोला है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बयान दिया कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कामकाजी व्यक्ति हैं. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिन रात काम करते रहते हैं. केवल इनको इफ्तार में समय मिल जाता है. उसमें भी वह काम ही करते रहते हैं. वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोग है. ये सनातन में तो जात पात कर ही लेंगे काम चल जाएगा, लेकिन उधर तो पक्का टोपी पहननी ही पड़ेगी. इफ्तार में जाना पड़ेगा तब ही वोट मिलेगा.
तेजस्वी ने कहा था- काम करने में समय दे रहे हैं
सोमवार को जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल किया गया था कि क्या वे कार्यक्रम में जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा था कि हमलोगों को तो निमंत्रण आते रहता है लेकिन वो बिहार की जनता की सेवा और काम करने में अपना समय लगा रहे हैं. यह भी कहा था कि जहां हमारा समय उपयोगी होगा, हम वहां समय देंगे.
बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में पांच दिवसीय कथा हो रही है. 13 मई से शुरुआत हुई थी. 17 मई को यह कथा समाप्त होने वाली है. बिहार आए बाबा को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है.
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: नीतीश कुमार की पार्टी बोली- बाबा को राजनीति करनी है तो खुलकर आएं, जानें BJP ने क्या जवाब दिया