Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार (11 जून) को अपना विभाग (टेक्सटाइल मंत्रालय) संभाल लिया. गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज तो काम संभाले हैं. आज पहला दिन है. देश के अंदर टेक्सटाइल सेक्टर सबसे अधिक नौकरी देने वाला सेक्टर है. मैं इतना ही कहूंगा कि टेक्सटाइल आने वाले दिनों में देश की आकांक्षाओं के अनुरूप प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन में हम सब इसको आगे ले जाने का काम करेंगे, क्योंकि ये किसान से भी जुड़ा हुआ है.


मीडिया के एक सवाल पर कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र ने मंत्रालय के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया है. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि देश की जनता और बिहार की जनता ने उनके हाथ में झुनझुना थमा दिया है इसलिए वो ऐसी बात करते रहते हैं.


एक सवाल पर कि तेजस्वी ने कहा है कि इस बार एजेंसियों का गलत दुरुपयोग हुआ तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे. विपक्ष मजबूत है. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार संख्या बल का दुरुपयोग नहीं करती है. जो गलत करता है उसको सजा कानून देता है. कोई कितना ही बड़ा अपराधी हो लेकिन उसको सजा भुगतनी पड़ेगी. संसद ईंट से ईंट बजाने के लिए और गुंडागर्दी के लिए नहीं है. जनहित में काम करने के लिए है.


'कपड़ा उद्योग केवल कपड़े और फैशन के बारे में नहीं...'


गिरिराज सिंह ने मंगलवार को विभाग संभालने के साथ ही एक्स पर लिखा, "कपड़ा मंत्री की भूमिका में आने पर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं, यह एक ऐसा पद है जो हमारे देश की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विरासत के लिए बहुत महत्व रखता है. कपड़ा उद्योग केवल कपड़े और फैशन के बारे में नहीं है, यह हमारे समृद्ध इतिहास, विविध परंपराओं और लाखों कारीगरों, श्रमिकों और व्यवसायों की उद्यमशीलता की भावना का प्रतीक है."


आगे लिखा, "टेक्सटाइल मिनिस्ट्री का कार्यभार संभालना एक ऐसी जिम्मेदारी है जिसे मैं बड़े उत्साह के साथ स्वीकार करता हूं. साथ मिलकर हम एक ऐसा भविष्य बुनेंगे जो न केवल आर्थिक रूप से मजबूत होगा बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय रूप से भी जिम्मेदार होगा. हमारी आगे की यात्रा अवसरों से भरी हुई है और मुझे विश्वास है कि सामूहिक प्रयास से हम उल्लेखनीय मील के पत्थर हासिल करेंगे."


यह भी पढ़ें- Modi Cabinet 3.0 Portfolio: खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय मिलने पर क्या बोले चिराग पासवान? दी ऐसी प्रतिक्रिया