Threat to Giriraj Singh: जिहादियों के निशाने पर हैं BJP के नेता! केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिल गई धमकी
Giriraj Singh News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को कॉल आया है. कॉल विदेश से आया है. गृह मंत्रालय पहले ही बिहार पुलिस मुख्यालय को अलर्ट रहने के लिए निर्देश दे चुका है.
![Threat to Giriraj Singh: जिहादियों के निशाने पर हैं BJP के नेता! केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिल गई धमकी Giriraj Singh Union Minister from BJP received Threats on calls from abroad ann Threat to Giriraj Singh: जिहादियों के निशाने पर हैं BJP के नेता! केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिल गई धमकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/0361cc985c10885d51c32848bdf460dc1658304688_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः गृह मंत्रालय की ओर से सूचना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. इस मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से एक पत्र को जारी किया गया है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) को धमकी मिली है. उन्हें कॉल आया और धमकी दी गई है. गिरिराज सिंह को आए कॉल के बारे में उनके करीबियों का कहना है कि कॉल विदेश से आया था.
दरअसल, बिहार में जिस तरह से टेरर मॉड्यूल (Bihar Terror Module) का खुलासा हुआ है उसको लेकर बड़े स्तर पर जांच हो रही है. एनआईए (NIA) और आईबी (IB) तो देख ही रही है. अब ईडी (ED) भी इस मामले में जांच कर रही है. यानी देश की सबसे बड़ी एजेंसियां इस टेरर मामले में जांच कर रही हैं. इस बीच खबर यह भी है कि बीजेपी (BJP) के कुछ नेता जिहादियों के निशाने पर हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को विदेश मिली धमकी ! गिरिराज सिंह के करीबी ने बताया कि विदेश से आए कॉल से धमकी दी गई है.
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 20, 2022
यह भी पढ़ें - Bihar Terror Module: आतंकी मामले में ED करेगी जांच, इस्लामिक देशों से फंडिंग की बात आई, मरगूब से फिर पूछताछ शुरू
आईबी ने अलर्ट पर रहने को कहा
बता दें कि एक इस्लामिक मैगजीन में बीजेपी नेताओं के खिलाफ हमले का जिक्र किया गया है. इसको लेकर गृह मंत्रालय की ओर से सूचना दी गई है और बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट रहने को कहा है. पुलिस मुख्यालय की ओर से एक पत्र को जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि 'खुरासन डायरी' ने ट्विटर पर 14 जुलाई को इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रांत (ISKP) के कवर पेज को शेयर किया था. इस पर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. वायस ऑफ खुरासन पत्रिका ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हमले का जिक्र किया है. पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियातन सुरक्षा उपाय करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें - Tej Pratap Yadav and Aishwarya: तेज प्रताप का ऐश्वर्या और उनके परिवार पर गंभीर आरोप, मांगे जा रहे करोड़ों रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)