आराः भोजपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विषैले सांप के डसने से बच्ची समेत दो लोगों की हालत काफी बिगड़ गई. गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है. पहली घटना चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव की है, जहां बुधवार की सुबह विषैले सांप के डसने से एक अधेड़ महिला की हालत काफी बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया.
बताया जाता है कि महिला जहनपुर गांव की रहने वाली 50 वर्षीय पूनम देवी है. वह बुधवार की सुबह घर में काम कर रही थी. उसी बीच विषैले सांप ने उसे डस लिया. सांप के काटने के बाद हालत काफी बिगड़ गई. उसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां से तुरंत पटना रेफर कर दिया गया.
वहीं दूसरी घटना तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव की है, जहां मंगलवार की देर रात विषैले सांप के डसने से एक बच्ची की हालत काफी बिगड़ गई. परिजन पहले उसे झाड़-फूंक कराने सेदहा गांव ले गए, लेकिन सुधार नहीं हुआ तो उसे इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लेकर आए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे पटना रेफर कर दिया गया. बच्ची करथ गांव निवासी बिजेश कुमार की सात वर्षीय पुत्री बबीता कुमारी है. बच्ची के पिता बिजेश कुमार ने बताया कि वह मंगलवार की देर रात अपनी मां के साथ घर में चौकी पर सोई हुई थी. उसी दौरान किसी विषैले सांप ने डस लिया.
यह भी पढ़ें-