गोपालगंजः आम खाने की शौकीन एक बच्ची की गुरुवार को अत्यधिक आम खाने से तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई. यह मामला उचकागांव थाने के हरैया गांव का है. बच्ची सुनील सिंह की सात साल की पुत्री दिव्या कुमारी बताई गई है. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए सदर अस्पताल से शव लेकर घर चले गए.


इस मामले में परिजनों का कहना है कि दिव्या कुमारी आम खाने की शौकीन थी. बुधवार को काफी आम खाई थी, जिसके बाद उसे पेट दर्द शुरू हो गया. स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया. बच्ची की हालत को देखकर डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में पहुंचते ही दिव्या की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही डॉक्टर भी हैरान हो गए हैं.


चीत्कार से गमगीन हुए लोग


अस्पताल में बच्ची की मौत होने के बाद परिजनों में चीत्कार मच गई. इमरजेंसी वार्ड में शव से लिपटकर बच्ची के परिजनों को रोते-बिलखते देख वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी और लोग भी गमगीन हो गए. हालांकि बाद में डॉक्टरों को पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. वहीं, इस घटना के बाद गांव के ग्रामीण बच्चों को आम खिलाने को लेकर चिंतित हैं.


बच्ची की मौत आम खाने से हो सकती है, इस बात को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एसके गुप्ता ने चिंता जताई है. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सनाउल मुस्तफा ने कहा कि आम केमिकल युक्त होने से सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. उसी से तबीयत खराब होने का खतरा होता है.


यह भी पढ़ें-


सुपौलः पहले बहू को करंट लगाया, फिर जलाकर मार डाला, अभी 2 महीने पहले ही हुई थी शादी