नालंदा : नालंदा के सोहसराय थाना इलाके के हनुमान नगर मोहल्ले की छात्राओं के साथ छेड़खानी और मारपीट के बाद पुलिसिया कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, और करीब सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष करुणाबाग के समीप पटना रांची मार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.



इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने बताया कि जब उनकी बेटियां ट्यूशन पढ़ने इसी थाना इलाके के सोहसराय अड्डा के पास जा रही थी तो मनचलों ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया.



छात्राओं द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद जब परिजन इन मनचलों को समझाने गए तो उल्टा उन लोगों के साथ भी बदतमीजी की गई. इसकी शिकायत लेकर जब ये लोग थाने गए तो थानाध्यक्ष ने कार्रवाई नहीं करते हुए उन लोगों को भगा दिया. इसी आक्रोश में इन लोगों ने इंसाफ की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने से चौक पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.



घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर आक्रोशित भीड़ शांत हुई और जाम हटाया जा सका.