Bihar Police Result: सिपाही भर्ती में रिजल्ट नहीं आने पर नालंदा में पहाड़ से कूदी युवती, बीच में फंसी... ऐसे हुआ रेस्क्यू
Nalanda Girl Jumped from Hill: नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र की घटना है. युवती हरनौत थाना इलाके के हरनौत की रहने वाली है. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
Nalanda News: नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरण पर्वत पहाड़ से गुरुवार (14 नवंबर) की शाम एक युवती ने छलांग लगा दी. सिपाही भर्ती के लिए गुरुवार (14 नवंबर) को फिजिकल टेस्ट के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है. इसमें युवती का रिजल्ट नहीं हुआ जिससे आहत होकर तनाव में उसने इस तरह का कदम उठा लिया. हालांकि उसे बचा लिया गया है.
बताया जाता है कि युवती ने पहाड़ से करीब 35-40 फीट नीचे छलांग लगाई. कूदने के बाद वह जोर से चिल्लाई जिससे आसपास के लोगों ने उसकी आवाज सुन ली. युवती ने छलांग तो लगाई लेकिन बीच में ही वह फंस गई. इस घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गई. यह देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जख्मी युवती को रेस्क्यू कर पहाड़ से उतारा.
परिजनों को चकमा देकर पहाड़ पर चढ़ी युवती
युवती की पहचान हरनौत थाना इलाके के हरनौत निवासी शशि भूषण कुमार की 20 वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवती ने सिपाही भर्ती की परीक्षा दी थी. गुरुवार को जब लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ तो उसमें फिजिकल टेस्ट के लिए अन्नू पास नहीं हो सकी. तनाव में आकर वह घर से बाहर निकल गई. उसके परिजन भी पीछा करते-करते हरनौत से बिहारशरीफ आए. इस बीच युवती ने परिजनों को चकमा दिया और बड़ी पहाड़ी के रास्ते पहाड़ पर चढ़ गई. फिर उसने वहां से छलांग लगा दी.
मौके पर पहुंचे दारोगा दिनेश कुमार शाह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि एक युवती ने पहाड़ पर से छलांग लगा दी है. पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद युवती को रेस्क्यू कर उतारा गया. परिजनों ने पूछताछ में बताया गया कि आज सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया लेकिन अन्नू का रिजल्ट नहीं आया. इससे वह तनाव में आ गई. फिर वह घर से भाग गई. जख्मी युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. यहां इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Police Result: बिहार पुलिस में फिजिकल टेस्ट के लिए 107079 अभ्यर्थियों का चयन, डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट