पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को गया की रहने वाली युवती को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया है. कॉम्प्लेक्स में युवती को बेहोशी की अवस्था में देखते ही लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने पहले तो लड़की को होश में लाया और फिर ये पता करने की कोशिश की, कि उसके साथ क्या हुआ है. लड़की कुछ भी ठीक से बोल पाने की स्थिति में नहीं थी. ऐसे में उसने गार्ड की मदद से परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. 


शरीर पर जख्मों के कई निशान 


लड़की के परिजनों का कहना पीड़िता के शरीर पर ब्लेड से कई जगहों पर हमला किया गया है. लड़की के हाथ और पैर पर जख्म के निशान हैं. जख्मों के साथ बाएं पैर पर आई हेट यू लिखे होने की बात भी कही जा रही है. फिलहाल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले में पटना पुलिस का कहना है कि गया की रहने वाली लड़की को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया है. वहां वो एक कोचिंग संस्थान में काम करती है. 


पुलिस के अनुसार परिजनों का आरोप है कि गया के सिकड़िया मोड़ का रहने वाला आनंद, जो युवती के साथ ही काम करता है ने उसकी ये दशा की है. परिजनों द्वारा पूर्व में भी गया के कोतवाली थाना में आरोपित आनंद के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है. घायल लड़की के संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि ब्लेड या किसी धारदार हथियार से ये काम किया गया है. हालांकि, पूरा मामला क्या है, इस पर परिजन कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं. 


परिजनों के कही ये बात


परिजनों ने केवल इतना ही बताया कि चार-पांच दिनों पहले लड़की के मोबाइल पर आनंद नाम के लड़के का कॉल आया था. फोन पर आनंद ने यह धमकी दी थी कि लड़की को वो कहीं का नहीं छोड़ेगा. इसी क्रम में गुरुवार की शाम पीड़िता गया के डालमिया बाजार सामान लेने निकली और आज बेहोशी की अवस्था मे मौर्या लोक काम्प्लेक्स में बरामद की गई. 


यह भी पढ़ें -


Exclusive: तीन लेयर में होती है मुख्यमंत्री की सुरक्षा, यहां समझिए- कैसे सूबे के मुखिया को सुरक्षित रखती है पुलिस


In Pics: कोरोना काल में दो साल बाद CM नीतीश ने दी इफ्तार पार्टी, सभी दल के नेता हुए शामिल, यहां देखें तस्वीरें