नालंदा: पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली एक युवती ने 'लव इज ब्लाइंड' कहावत को चरितार्थ कर दिया. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली रितिका सिंह को फेसबुक पर चैट के दौरान नालंदा जिले के नूरसराय के कोकलाचक निवासी आजाद पासवान से प्यार हो गया, जिसके बाद वह भागकर प्रेमी के पास आ गई. आने पर उसे पता चला कि प्रेमी शादीशुदा है. इसके बाद भी वो पीछे नहीं हटी. उसने प्रेमी संग मंदिर में शादी रचा ली. वहीं, युवक के परिजन व सौतन की रजामंदी के बाद वो पति के साथ एक ही घर में रहने लगी.
पति-सौतन के साथ रहने की जिद
शादी के एक सप्ताह तक उसकी गृहस्थी ठीक चली. लेकिन मंगलवार को उसके पिता राजेश सिंह बंगाल पुलिस के साथ नूरसराय पहुंच गए, जहां से युवती को बरामद कर पुलिस उसे अपने साथ बंगाल लेकर चली गई. युवती को जब बंगाल पुलिस ने बरामद किया तो वो प्रेमी को बेकसूर बताने लगी. युवती ने पुलिस को स्पष्ट बयान दिया कि वो अपनी मर्जी से आई है.
Bihar News: लापरवाही की हद! छपरा में स्कूल के मिड डे मील में मिली छिपकली, देखते ही डरे बच्चे
युवती ने बताया कि युवक के शादीशुदा होने की बात पता चलने पर बिना किसी दबाव के उसने शादी रचाई है. अब वह पति व सौतन के साथ रहना चाहती है. ऐसे में बंगाल पुलिस बयान के बाद कोर्ट के आदेश पर अमल करने की बात करते हुए युवती को लेकर चली गई.
सदमे में युवक का परिवार
बता दें कि करीब एक सप्ताह से बंगाली युवती प्रेमी संग शादी रचाकर उसके घर में रह रही थी. युवक का परिवार भी नई बहू से बहुत खुश था. सौतन भी उसका साथ दे रही थी. रितिका सिंह मृदभाषी होने के कारण कम समय में परिवार से घुलमिल गई थी. उसके जाने के बाद परिवार सदमे में है. ऐसे में युवती को जब पुलिस और उसके पिता कोलकाता लेकर जाने लगे तो वो चीत्कार मारकर रोने लगी. जाते-जाते युवती बार-बार प्रेमी और उसके परिवार से वापस आने का वादा कर रही थी.
नूरसराय पुलिस के सहयोग से बरामद
थानाध्यक्ष बिरेंद्र चौधरी ने बताया कि युवती घर से भागकर आ गई थी. उसके पिता ने स्थानीय थाने में लापता की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मोबाइल से हुई बातचीत में उसके परिवार को पता चला कि युवती नूरसराय में रह रही है, जिसके बाद बंगाल पुलिस यहां पहुंची. युवती को बरामद कर बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें -