कदाचार के आरोप में निष्काषित की गई छात्राएं, परिजनों ने सड़क जाम कर पुलिस पर किया पथराव
कल (मंगलवार) नकल करने के आरोप में इस विद्यायल से 27 छात्राओं को निष्काषित किया गया था, परन्तु आज निष्कासित सभी छात्राएं फिर से एग्जाम देने पहुंच गई, जहां वीक्षक ने उन्हें परीक्षा हॉल से बाहर कर दिया. जिसके बाद छात्राओं और उनके परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा
जहानाबाद : जहानाबाद में इंटरमीडिएट परीक्षा में कदाचार के आरोप में निष्काषित हुई छात्राओं और उनके परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने विद्यालय के गेट पर जैसे हीं पथराव शुरु किया वैसे हीं पुलिस पहुंच गई, इतने में उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव शुरु कर दिया. मामला नगर थाना क्षेत्र के राज्य संपोषित बालिका विद्यालय के समीप की है.
27 छात्राओं को किया गया था निष्कासित
दरअसल कल (मंगलवार) नकल करने के आरोप में इस विद्यायल से 27 छात्राओं को निष्काषित किया गया था, परन्तु आज निष्कासित सभी छात्राएं फिर से एग्जाम देने पहुंच गई, जहां वीक्षक ने उन्हें परीक्षा हॉल से बाहर कर दिया. जिसके बाद छात्राओं और उनके परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और वो विद्यायल के समीप जहानाबाद-घोसी पथ को जाम कर हंगामा करने लगे.
जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस समझने बुझाने का प्रयास कर रही थी तभी इतने में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग कर जाम को समाप्त कराया.
इस बाबत एसडीओ निखिल धनराज ने बताया कि सभी निष्काषित छात्राओं को फिर से फॉर्म भरवाया जाएगा और इन सभी का अप्रैल माह में रीएग्जाम लिया जाएगा.