खगड़ियाः गोगरी अनुमंडल के जमालपुर बाजार में रविवार को लॉकडाउन के दौरान ज्वेलरी खरीदने के लिए पहुंची एक युवती पुलिस से भिड़ गई. आपा खोने के बाद बीच सड़क पर ही पुलिस वालों को गालियां देने लगी. इसके बाद मौके पर पहुंची महिला पुलिस बल ने लड़की को हिरासत में लेकर थाना लेकर चली गई.


बताया जाता है कि बीते रविवार को दोपहर करीब 12 बजे जवाहर ज्वेलर्स में बाहर से ताला लटका हुआ था लेकिन अंदर ग्राहकों की भीड़ थी. स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल और गोगरी पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद शटर खुलवाया. इसके बाद पता चला कि अंदर कुछ युवतियां अपने परिजनों के साथ खरीदारी कर रही हैं.


भाई को हिरासत में लेने पर लड़की ने शुरू किया ड्रामा


छापेमारी करने के लिए पहुंची प्रशासनिक टीम ने दुकान के अंदर से निकल रहे ग्राहकों से नाम पता पूछा तो एक युवक बहस पर उतारू हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गाड़ी में बैठा लिया. भाई को हिरासत में लेने के बाद उसकी बहन आग-बबूला हो गई और उसके बाद गालियां देने लगी. लड़की ने पुलिस वालों को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली. इस दौरान करीब आधे घंटे तक जमालपुर बाजार में अफरातफरी मची रही.


परिजनों ने लड़की को बताया दिमागी रूप से कमजोर


मौके पर पहुंचे लड़की के परिजनों ने पुलिस से लड़की का दिमाग डिस्टर्ब होने का हवाला देकर मुक्त करने की गुहार लगाने लगे. लड़की के परिजन अपने साथ डॉक्टर की पर्ची लेकर आए और कहा कि लड़की दिमागी रूप से कमजोर है और इसका इलाज चल रहा है. इस मामले में दुकान को सील कर दिया गया है और संचालक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः शादीशुदा महिला प्रेमी के साथ घर से फरार, पुलिस ने पकड़ा तो थाने में लगाई फांसी


अगलगी व हत्याकांड के पांचवे दिन डिप्टी सीएम ने दिखाई तत्परता, कहा- स्पीडी ट्रायल के तहत करें कार्रवाई