नालंदा: राजगीर के नेचर सफारी में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. एक युवती जो जीप लाइन रेसिंग का लुत्फ उठा रही थी, उसकी बाल-बाल जान बच गई. हालांकि, कुछ पर्यटकों ने घटना का वीडियो बना कर उसे वायरल कर दिया, जिसे देख लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. इधर, वायरल वीडियो देखकर वन विभाग के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है. दरअसल, नेचर सफारी में पर्यटक युवती मस्ती करते हुए जीप लाइन रेसिंग कर रही थी.


लापरवाही के कारण जा सकती थी जान 


युवती तेज गति से 800 फीट ऊंचे टॉवर से नीचे आ रही थी. लेकिन दूसरे टावर पर कर्मी के मौजूद नहीं रहने के कारण वह तेज गति में झटका खाकर विपरीत दिशा की ओर फेंका गई. इस कारण युवती ऊंचाई पर बीच में लटक गई, जिससे अन्य पर्यटकों की सांसे अटक गईं. पर्यटकों ने किसी तरह युवती को नीचे उतारा. हालांकि, वन कर्मियों की लापरवाही के कारण पर्यटक युवती की जान जा सकती थी. 


Bird Flu in Bihar: सुपौल में बर्ड फ्लू की आशंका से ग्रामीणों में हड़कंप, जांच के लिए पहुंची वन विभाग की टीम


 






अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात


घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली थी. हालांकि, जब पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ तो विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पूरे मामले में डीएफओ विकास अहलावत ने गुरुवार को आनन-फानन प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सफाई दी. अधिकारी ने कहा कि यह लापरवाही का मामला नहीं है. वन कर्मी टावर पर मौजूद थे. तेज हवा के कारण कर्मी पयर्टक को दूसरे छोर पर नहीं पकड़ सके, जिससे पर्यटक विपरीत दिशा बढ़ गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच में कर्मियों की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी. 


क्या है जीप लाइन रेसिंग


बता दें कि राजगीर स्थित नेचर सफारी में आठ सौ मीटर लंबे जीप लाइन का निर्माण कराया गया है. इसके तहत केबल तार पर लटक कर टूरिस्ट पहाड़ी के एक छोर से दूसरे छोर और वहां से तीसरे प्वाइंट पर लौटते हैं. 


यह भी पढ़ें -


Political News: पिता रामविलास की मूर्ति को प्रणाम कर बंगले से निकले चिराग, मां-बहन के साथ अब नानी के घर में रहेंगे


Bihar Politics: 'बिहार को बर्बाद कर भाग नहीं सकते नीतीश', मुख्यमंत्री की इच्छा सुन भड़का विपक्ष, BJP ने भी कह दी बड़ी बात