छपराः प्यार ऐसी चीज है कि इंसान उसे पाने के लिए सात समुंदर पार भी चला जाए. मामला बिहार के छपरा का है जहां एक लड़की अपने प्रेमी से मिलने के लिए आगरा से छपरा चली आई. खास बात ये है कि दोनों को ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान प्यार हुआ था. इसके बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया. हालांकि दोनों की ऑफलाइन मुलाकात भारी पड़ गई और दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया. जानिए क्या है ये पूरा मामला.


जानकारी के अनुसार, युवती और युवक को ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान प्यार हुआ था. लड़की और लड़का दोनों अलग-अलग धर्म से हैं. लड़की के घरवाले कहीं और शादी करने की तैयारी में थे और लड़की जिस युवक इश्क करती थी उससे शादी करना चाहती थी. छपरा में उत्तर प्रदेश की पुलिस अचानक पहुंची तब जाकर इसका पता चला. युवक मढ़ौरा के एक गांव का रहने वाला 19 वर्षीय इंटर का छात्र राहुल है. वहीं लड़की यूपी के आगरा की रहने वाली है. उसकी उम्र 18 साल है.


लड़की के परिजनों ने थाने में की थी शिकायत


बताया जाता है कि आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र में गांधीनगर निवासी लड़की के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दोनों को पकड़ा है.


यह भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सदर अस्पताल बना रणक्षेत्र, चाकू के हमले से एक ही तरफ के 5 लोग घायल


बैटल गेम खेलते थे दोनों


बैटल गेम खेलने के दौरान युवती और युवक की ऑनलाइन मुलाकात हुई थी. गेम खेलने के दौरान आपस में एक दूसरे से परिचय हुआ और नजदीक आ गए. नंबर लेने के बाद घंटों दोनों बात करते थे. अंत में शादी को लेकर लड़की अपने परिवार वालों को छोड़कर युवक के साथ रहने के लिए छपरा आ गई थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: चार महीने की बच्ची के साथ दरिंदगी, घर से उठाकर बगीचे में ले गया युवक और किया गंदा काम, छपरा की घटना