नालंदा: जिले के पीरबिगहा ओपी थाना इलाके में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या (Nalanda News) कर दी गई. मामला शनिवार को उजागर हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान पीरबिगहा ओपी थाना इलाके के लहासी बिगहा गांव निवासी कपिल प्रसाद यादव के 22 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पिंटू कुमार का खुदागंज थाना इलाके के एक गांव के युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
शादी के कुछ दिन बाद प्रेमिका हो गई थी फरार
बताया जा रहा है कि पिंटू कुमार से युवती की प्रेम प्रसंग की भनक जब युवती के परिजनों लगी तो आनन फानन में 21 मई को उसकी शादी करा दी गई. शादी के बाद भी युवक और युवती फोन के माध्यम से बात करते थे. शादी के कुछ दिन बाद युवती छह जून को अपने प्रेमी पिंटू कुमार के साथ फरार हो गई. भागने के बाद युवती के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद फिर से यह मामला तूल पकड़ लिया और काफी हंगामा भी हुआ. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से इस मामले को सुलझाया भी गया था.
इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में हुई मौत
पिंटू के भाई सिंटू कुमार ने बताया कि उसका भाई हिलसा थाना के खोरमपुर में रहकर पढ़ाई करता था, उसी इलाके से पिंटू का अपहरण किया गया. भाई की बेरहमी पिटाई कर बाजार में छोड़ दिया गया था. फोन के माध्यम से सूचना मिलने पर जख्मी भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, शनिवार को पटना ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रेम प्रसंग में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं, प्रेमी और प्रेमिका दोनों आपस मे रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं.
प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है- पुलिस
इस मामले को लेकर पीर बिगहा ओपी थानाध्यक्ष सुमंत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्रथम दृष्टया में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मामला को लेकर जांच की जा रही है. जल्द आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है. युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखी किताब का तीन जुलाई को होगा लोकार्पण, लालू भी रहेंगे मौजूद