मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के काजीमोहमदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली की है, जहां प्रेमी से झगड़े के बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर, प्रेमिका के मौत की खबर सुनकर जयपुर में रह रहे प्रेमी ने भी छत से कूद जान दे दी. मिली जानकारी अनुसार मृतका जिले में रह कर सीए की तैयारी कर रही थी. जबकि उसका प्रेमी जयपुर में रह कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.


बचपन से एक-दूसरे से करते थे प्यार 


बताया जाता है कि युवक और युवती एक दूसरे से 8वीं क्लास से ही प्यार करते थे. युवक उक्त थाना क्षेत्र के ही नीम चौक के पास अपने परिवार वालों के साथ रहता था. ऐसे में जब दोनों के संबंध की जानकारी परिजनों को लगी, तो उन्होंने इसका विरोध किया और युवक को आगे की पढ़ाई के लिए बाहर भेज दिया. युवक की इंजीनियरिंग की पढ़ाई इसी साल जून में कंप्लीट होने वाली थी.


Caste Based Census: बिहार में फिर उठा जातीय जनगणना का मुद्दा,  RJD ने CM नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप, पढ़ें क्या कहा


बेरुखी बर्दाश्त नहीं कर पाई युवती


हालांकि, पढ़ाई पूरी होने के पहले ही युवक को एक कंपनी में जॉब भी मिल गई थी. इसी क्रम में बुधवार की देर रात प्रेमी युगल के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई, जिसके बाद युवक ने फोन ऑफ कर लिया. इस बात से आहत युवती ने घर में ही पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, जब युवक को युवती की मौत की सूचना मिली तो उसने भी छत से कूद कर अपनी जान दे दी.


पुलिस ने जब्त की मोबाइल


घटना के बाद युवती के महल्ले के वार्ड पार्षद ने बताया कि युवती की मौत पंखे से लटक कर हुई है. कमरे से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है. वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे काजीमोहमदपुर थाना के दारोगा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. युवती के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है, जिसके खुलने के बाद आत्महत्या के कारणों पर से पर्दा उठाने की संभावना है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: बिहार के सभी बेघरों के घर के लिए जमीन देगी सरकार, मंत्री ने विधान परिषद में बता दी पूरी प्लानिंग


UP CM Oath Ceremony: योगी की ताजपोशी में शामिल हुए CM नीतीश कुमार, PM मोदी से भी की मुलाकात