Bihar News: पटना से नालंदा पहुंची प्रेमिका, प्रेमी के घर के बाहर 24 घंटे रही बैठी, दुल्हन की साड़ी में देख लोग हुए हैरान
Nalanda News: नालंदा में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. कल्याण बीघा में प्रेमिका हाई वोल्टेज ड्रामा में पुलिस का कहना है कि फिलहाल लड़के के परिजन घर पर ताला लगाकर भाग गए हैं.
नालंदा: जिले कल्याण बीघा ओपी थाना इलाके के बराह गांव में पिछले 24 घंटे से एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर बैठी (Nalanda News) रही. प्रेमिका जैसे ही प्रेमी के घर पहुंची उसके बाद लड़के के परिजन घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद 20 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के घर के मुख्य दरवाजे के बाहर दुल्हन की रूप में भूखे इंतजार करती रही, गुरुवार की दोपहर जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली पुलिस पहुंची और काफी समझते हुए लड़की को शाम में थाना लाया गया.
दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे थे
बता दें कि प्रेमिका पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत बीर गांव के निवासी कृष्ण प्रसाद सिंह के 20 वर्षीय पुत्री मंजूषा कुमारी है. प्रेमिका मंजूषा कुमारी ने बताया है कि पिछले 3 साल से मोबाइल पर बात करने के दौरान धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ गए और उसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. प्यार का परवान ऐसा चढ़ा की दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे थे.
'तीन माह पूर्व मंदिर में शादी रचाई थी'
प्रेमिका मंजूषा कुमारी ने यह भी बताया है कि तीन माह पूर्व मंदिर में शादी भी रचाई थी. घर परिवार के डर से दोनों मिलकर किराए के रूम में रहते थे. कुछ दिन पहले प्रेमी हमसे बातचीत करना बंद कर दिया. मेरा फोन नहीं उठाने लगा, उसके बाद पटना से चलकर सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंचे हैं. इस नजारा को देखने के बाद अचानक पूरे इलाके में तरह तरह की चर्चा होने लगी है. प्रेमी का नाम बराह गांव के निवासी धीरेंद्र कुमार के पुत्र पुरुतोषम कुमार बताया जा रहा है.
मामले की जांच की जा रही है- पुलिस
हरनौत थाना प्रभारी अबू तालिब ने बताया कि मामले की जानकारी होने के बाद गुरुवार की शाम लड़की को कल्याण बिगहा ओपी थाना में लाया गया है. परिजनों को सूचना दी गई है. फिलहाल लड़के के परिजन घर पर ताला लगाकर भाग गए हैं. पिछले 24 घंटे से लड़की बैठी हुई थी. पूछताछ में बताया है गया कि दोनों आपस में परिवार है फिलहाल मामला जो भी हो जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ं: कभी सपने में आए भगवान... कभी 'कृष्ण' बन गए तेज प्रताप यादव, अब राम पर आया दिल!