(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Silver Price Patna: पटना में सोने-चांदी के दामों में उछाल, नए साल में और हो सकता है महंगा, देखें आज के रेट
Bihar News: पटना में बीते 24 घंटे में सोना और चांदी के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोने के दामों में 30 रुपये से लेकर 3300 रुपये तक की वृद्धि दर्ज की गई है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में 31 दिसंबर को सोने के दाम में उछाल है. शनिवार को पटना में 24 कैरेट सोने का दाम प्रति एक ग्राम 5,498 रुपये है. आठ ग्राम के लिए 43,984 और 10 ग्राम के लिए आपको 54,980 रुपये देने होंगे. इसी तरह 100 ग्राम के लिए आपको 5,49,800 रुपये देने पड़ेंगे. 22 कैरेट सोने का रेट प्रति एक ग्राम 5,040 रुपये है. आठ ग्राम के लिए 40,320 और 10 ग्राम के लिए 50,400 रुपये देने होंगे. वहीं 100 ग्राम की कीमत इसी तरह कुल 5,04,000 रुपये है. नए साल पर भी सोने के भाव में बढ़ोतरी की आशंका है.
पटना में चांदी के भाव देखें
इधर, पटना में चांदी की कीमत में एक से लेकर हजार रुपये तक की वृद्धि है. पटना में शनिवार को चांदी की कीमत प्रति एक ग्राम 71.30 रुपये, आठ ग्राम की कीमत 570.40 रुपये और 10 ग्राम के लिए 713 रुपये देने होंगे. 100 ग्राम 7130 रुपये और एक किलो के लिए 71,300 रुपये देने होंगे. कुल मिलाकर शुक्रवार के मुकाबले सोने और चांदी दोनों के रेट में बदलाव है. नए साल पर भी पटना में चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि टैक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों के चलते सोने व चांदी के रेट बदलते रहते हैं.
नए साल पर क्या हो सकता रेट?
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन आईबीजेए की वेबसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शनिवार 31 दिसंबर को सोना महंगा हो गया है. नए साल पर सोने का दाम आसमान छू सकता है. बिहार में बीते 24 घंटे में सोने के दामों में फिर इजाफा हुआ है. वहीं 29 दिसंबर को सोने के रेट में कमी आई थी. इसके बाद 30 दिसंबर को फिर से सोने के दाम बढ़ा और 31 दिसंबर को नया रेट जारी हो गया. सोने के दाम 2023 में नए रिकॉर्ड बना सकता है. वैश्विक हालात के मद्देनजर सोना 60,000 रुपये के एतिहासिक स्तर को छू सकता है.