आराः शहर के नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के समीप सोमवार की शाम बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप का शटर गिराकर दुकानदार को बंधक बना लिया. इस दौरान करीब साढ़े छह लाख रुपये के जेवर लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते सभी भाग चुके थे.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार शाम करीब तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाश शहर के सर्किट हाउस रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप में पहुंचे. इसके बाद बदमाशों ने दुकान का शटर गिराकर दुकानदार को ही बंधक बना लिया. इस दौरान आराम से दुकान में सबने गहने को बांध लिया. दुकानदार के अनुसार गहनों की कीमत साढ़े छह लाख के करीब है.
बदमाशों के जाने के बाद दी गई पुलिस को सूचना
इधर, लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दोबारा शटर गिरा दिया और सभी बाहर निकलने के साथ ही हथियार लहराते हुए आराम से निकल गए. बदमाशों के जाने के बाद दुकानदार पवन कुमार ने इसकी सूचना नवादा थाने को दी. सूचना मिलते हैं सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, डीआईयू टीम, चिता टीम और नवादा थाना के इंचार्ज संजीव कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
बीते कई दिनों से दुकान में लगा कैमरा खराब
दुकानदार पवन कुमार ने बताया कि वे सभी ग्राहकों को गहने दिखा रहे थे तभी तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में घुसकर पहले दुकान का शटर गिराया उसके बाद हथियार दिखाकर लूटपाट करना शुरू कर दिया. हालांकि दुकान में सीसीटीवी कैमरा है पर कुछ दिनों से खराब है. पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः सिवान बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, अस्पताल में करवा रहा था इलाज