Gold Silver Price in Bihar Today: बिहार में सोने के दाम फिर बढ़े, चांदी हुई सस्ती, जानें आज पटना में 10 ग्राम सोने का क्या है रेट
Gold Silver Price in Bihar Today: बिहार में सोने के दाम में एक बार फिर उछाल आया है. पटना में आज सोने की कीमत 10 रुपये बढ़ गई है. यहां 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का आज का भाव 46 हजार 290 रुपए है.
![Gold Silver Price in Bihar Today: बिहार में सोने के दाम फिर बढ़े, चांदी हुई सस्ती, जानें आज पटना में 10 ग्राम सोने का क्या है रेट Gold prices rise again in Bihar, silver becomes cheaper, know what is the rate of 10 grams of gold in Patna today Gold Silver Price in Bihar Today: बिहार में सोने के दाम फिर बढ़े, चांदी हुई सस्ती, जानें आज पटना में 10 ग्राम सोने का क्या है रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/75245bfd8dbc63e857508aa02b122a93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Price in Bihar Today: बिहार में सोने के दाम में कल काफी इजाफा हुआ था लेकिन आज गोल्ड की कीमत में 10 रुपये का इजाफा है. यानी 10 नवंबर को सोना 10 रुपये महंगा हो गया है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का आज का भाव 46 हजार 290 रुपए है जबकि कल सोने का दाम 46 हजार 280 रुपए था. वहीं आज 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 49 हजार 5300 रुपए है. चलिए यहां जानते हैं पटना में आज प्रति ग्राम गोल्ड का क्या भाव है.
पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 953 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार 624 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 49 हजार 530 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 95 हजार 300 रुपए
पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 629 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 32 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 46 हजार 290 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 62 हजार 900 रुपए
पटना में आज चांदी 100 रुपए हुई सस्ती
वहीं पटना में आज चांदी के भाव में 100 रुपये की कमी आई है. आज 1 किलोग्राम चांदी का रेट 64हजार 700 रुपए है जबकि कल चांदी का भाव 64 हजार 800 रुपए था.
नोट- उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की दर अलग-अलग होती हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)