Patna Gold Silver Rate Today: लगातार सोने-चांदी के भाव में उतार चढ़ाव जारी है. आज बिहार के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में कुछ ज्यादा का बदलाव नहीं हुआ है. वहीं चांदी तो कई दिनों से स्थिर है. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में आज बुधवार को 22 कैरेट सोने (Gold ) के दाम की बात करें तो एक ग्राम का रेट 5150 रुपये है. वहीं 24 कैरेट एक ग्राम का रेट 5618 रुपये है. चांदी के रेट में कोई उतार चढ़ाव बीते तीन दिनों से नहीं हुआ है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक पटना में आज 100 ग्राम चांदी की कीमत 7180 रुपये है.


दस दिनों में 850 रुपये बढ़ गए


राजधानी पटना में 22 कैरेट सोने के एक ग्राम पर 15 रुपये तो 24 कैरेट सोने के एक ग्राम पर 16 रुपये की कमी आई है. एक जनवरी को 22 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 50,650 रुपये थी. बीते दस दिनों की कीमत पर नजर डालें तो 850 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. अभी दस ग्राम 22 कैरेट के सोने के लिए 51,500 रुपये देने होंगे.


पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव (11 जनवरी 2023)


1 ग्राम सोने का रेट- 5 हजार 150 रुपये


8 ग्राम सोने का रेट- 41 हजार 200 रुपये


10 ग्राम सोने का रेट- 51 हजार 500 रुपये


100 ग्राम सोने का रेट- 5 लाख 15 हजार 000 रुपये


पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव (11 जनवरी 2023)


1 ग्राम सोने का रेट - 5 हजार 618 रुपये


8 ग्राम सोने का रेट- 44 हजार 944 रुपये


10 ग्राम सोने का रेट- 56 हजार 180 रुपये


100 ग्राम सोने का रेट- 5 लाख 61 हजार 800 रुपये


पटना में चांदी के भाव स्थिर


पटना में आठ जनवरी से लेकर अब तक चांदी की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. आठ जनवरी को 100 ग्राम चांदी की कीमत 7180 रुपये थी. आज भी 100 ग्राम चांदी की कीमत 7180 रुपये ही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 'मुबारक हो! राम, लक्ष्मण और भरत आए हैं', तीन बेटों के जन्म पर मिल रही बधाई, देखने के लिए लगी भीड़