Gold Silver Price 17 November 2022: पटना में उछला सोने का दाम, 10 दिन में खूब बढ़ी कीमत, चांदी लगभग स्थिर
Gold Silver Price Today: सात नवंबर 2022 को दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 46,930 थी. वहीं दस ग्राम 24 कैरेटे सोने की कीमत 51,190 रुपये थी. आज का भाव देखिए.
पटना: हर दिन सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव होती है. बिहार की राजधानी पटना की बात करें आज सोने का भाव लगातार बढ़ रहा है. हालांकि चांदी का भाव स्थिर है. बीते दस दिन के दाम पर नजर डालें तो सोने की बढ़ी हुई कीमतों का अंतर आपको साफ पता चलेगा. सात नवंबर 2022 को दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 46,930 थी जबकि आज 17 नवंबर 2022 को इसकी कीमत 48,030 हो गई है. वहीं सात नवंबर को दस ग्राम 24 कैरेटे सोने की कीमत 51,190 रुपये थी जो आज 17 नवंबर को बढ़कर 52,390 हो गई है.
पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का गुरुवार का भाव
1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 803 रुपये
8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 424 रुपये
10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 030 रुपये
100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 80 हजार 300 रुपये
पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का गुरुवार का भाव
1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 239 रुपये
8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 912 रुपये
10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 390 रुपये
100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 23 हजार 900 रुपये
पटना में क्या है चांदी का भाव? (Silver Price in Patna)
बिहार की राजधानी पटना में आज चांदी के भाव की बात करें तो एक ग्राम का दाम 62 रुपया है. वहीं, आठ ग्राम के लिए 496, दस ग्राम के लिए 620 एवं 100 ग्राम के लिए 6200 और एक किलो के लिए 62,000 रुपये देने होंगे. कल बुधवार की तुलना में एक ग्राम पर चांदी की कीमत में 0.70 पैसे की कमी है. यानी कल और आज में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. चांदी का भाव स्थिर है.
यह भी पढ़ें- Watch: ऋषभ के साथ LIVE आए खेसारी, कैमरे पर बेटे ने बता दी अपनी फिल्म की फीस तो चौंके भोजपुरी सुपरस्टार