पटना: हर दिन सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव होती है. बिहार की राजधानी पटना की बात करें आज के सोने चांदी के भाव की तो बहुत ज्यादा अंतर नहीं. चांदी में एक ग्राम पर कल के मुकाबले आज सिर्फ 0.20 पैसे की कमी है. 22 कैरेट और 24 कैरेट के सोने के दाम में कुछ बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को दस ग्राम 22 कैरेट के सोने का दाम 47,830 रुपये था तो आज शनिवार को 47,840 रुपया हो गया है. उसी तरह 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत शुक्रवार को 52,180 था तो आज बढ़कर 52,190 हो गया है.


पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का शनिवार का भाव


1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 784 रुपये


8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 272 रुपये


10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 840 रुपये


100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 78 हजार 400 रुपये 


पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का शनिवार का भाव


1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 219 रुपये


8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 752 रुपये


10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 190 रुपये


100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 21 हजार 900 रुपये


बीते दस दिनों का भाव नीचे एक साथ देखें



पटना में क्या है चांदी का भाव? (Silver Price in Patna)


बिहार की राजधानी पटना में आज चांदी के भाव की बात करें तो एक ग्राम का दाम 61.70 रुपया है. वहीं, आठ ग्राम के लिए 493.60, दस ग्राम के लिए 617, 100 ग्राम के लिए 6170 और एक किलो के लिए 61,700 रुपये देने होंगे. कल शुक्रवार की तुलना में एक ग्राम पर चांदी की कीमत में 0.20 पैसे की कमी है. यानी कल और आज में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है.


यह भी पढ़ें- Bihar Government Calender 2023: बिहार सरकार 2023 में कर्मचारियों को देगी बंपर छुट्टी, यहां देखिए डिटेल्स