पटना: 24 नवंबर से लग्न शुरू हो रहा है. ऐसे में सोने चांदी की दुकानों में लोग खरीदारी के लिए भी पहुंच रहे हैं. अगर आप भी आभूषण की खरीदारी करना चाहते हैं. बीते दस दिनों में सोने चांदी के भाव की बात करें तो पटना में कीमतों में बहुत ज्यादा का अंतर नहीं हुआ है. 12 नवंबर 2022 को दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 48,230 थी जबकि आज 22 नवंबर 2022 को इसकी कीमत 48,530 हो गई है. हालांकि लग्न में भाव में तेजी आने की उम्मीद है. इसलिए अभी खरीदारी की जा सकती है.


पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का मंगलवार का भाव


1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 853 रुपये


8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 824 रुपये


10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 530 रुपये


100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 85 हजार 300 रुपये 


पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का मंगलवार का भाव


1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 300 रुपये


8 ग्राम सोने का भाव – 42 हजार 400 रुपये


10 ग्राम सोने का भाव – 53 हजार रुपये


100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 30 हजार रुपये


पटना में क्या है चांदी का भाव? (Silver Price in Patna)


बिहार की राजधानी पटना में आज चांदी के भाव की बात करें तो एक ग्राम का दाम 60.60 रुपया है. वहीं, आठ ग्राम के लिए 484.80, दस ग्राम के लिए 606 एवं 100 ग्राम के लिए 6060 और एक किलो के लिए 60,600 रुपये देने होंगे. चांदी के भाव में कमी आई है. दस दिन पहले 12 नवंबर 2022 की बात करें तो 100 ग्राम चांदी की कीमत 6170 थी. आज इसकी कीमत 6060 है. यानी चांदी के भाव में गिरावट है है.


यह भी पढ़ें- Vivah Shubh Muhurat 2022: आज से करें सभी शुभ कार्य, लग्न भी होने जा रहा है शुरू, शादी के लिए कौन सा दिन सही?