Gold-Silver Price in Patna: दुनियाभर में युद्ध और आर्थिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश समझे जाने वाले सोने चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना (Patna) के लिए शनिवार को जारी नई कीमत के मुताबिक पटना में सोने की कीमत (Gold Price) में एक बार फिर इजाफा हुआ है. पटना में शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 600 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) में प्रति किलो 1600 रुपये का इजाफा हुआ है.



पटना में 61,850 रुपये प्रति तोला हुआ सोना


पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत में 600 रुपये के इजाफे के साथ 61,850 रुपये प्रति तोला हो गया है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में 550 रुपये इजाफे के साथ 56,700 प्रति तोला हो गया है. गौरतलब है कि सोने-चांदी की कीमत में यह वृद्धि पूरे दिन के लिए नहीं होती है. एमसीएक्स के वायदा बाजार में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव के आधार पर दिनभर कीमतें बढ़ती और घटती रहती है. दरअसल, एमसीएक्स में सोने-चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव वैश्विक बाजार से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है. यानी वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव के आधार पर ही देश में भी सोने-चांदी की कीमतें बढ़ती और घटती है. 

चांदी की कीमत में 79,600 रुपये प्रति किलो


चांदी के साथ ही चांदी की कीमत में भी उछाल जारी है. पटना में शनिवार एक किलो चांदी की कीमत में 1600 रुपये के बढ़े इजाफे के साथ 79,600 रुपये प्रति किलो हो गया है. इससे पहले 13 अप्रैल को भी चांदी की कीमत में 650 रुपये किलो का इजाफा हुआ था.

वैश्विक अनिश्चितताओं से बढ़ रही कीमत


दरअसल, सोने-चांदी को सुरक्षित निवेश माना जाता है. बढ़ती महंगाई और वैश्विक अनिश्चितताओं के दौर में बड़ी-बड़ी कंपनियों और हेज फंड की ओर से सोने की खरीदारी हैजिंग यानी महंगाई के असर को कम करने के लिए की जाती है. इससे मुद्रास्फीति और अनिश्चितता के काल में हमेशा सोने की कीमत में वृद्धि हो जाती है. 


ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाई दरें, पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमत में इजाफा, बिहार में आज है ये रेट