पटना: प्रदेश में लग्न शुरू है. शादी-विवाह को देखते हुए लोग सोना चांदी की दुकानों में खरीदारी के लिए भी पहुंच रहे हैं. शादी का सीजन शुरू होते ही अब सोना चांदी के भाव में हर दिन बढ़ोतरी भी होने लगी है. आज 02 दिसंबर 2022 की ताजा कीमत देखें तो सोना और चांदी दोनों का भाव बढ़ा है. बीते दस दिनों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना के भाव की बात करें तो पटना में कुछ बढ़ोतरी हुई है. आज 22 कैरेट एक ग्राम सोने की कीमत 4,880 रुपये है तो वहीं 22 नवंबर 2022 को रेट इसकी कीमत 48,380 रुपये थी. दस दिन पहले 22 नवंबर की ही बात करें तो 24 कैरेट एक ग्राम सोने की कीमत 52,780 रुपये थी.  


पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का शुक्रवार का भाव


1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 880 रुपये


8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार 040 रुपये


10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 800 रुपये


100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 88 हजार 000 रुपये 


पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का शुक्रवार का भाव


1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 323 रुपये


8 ग्राम सोने का भाव – 42 हजार 584 रुपये


10 ग्राम सोने का भाव – 53 हजार 230 रुपये


100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 32 हजार 300 रुपये


पटना में क्या है चांदी का भाव? (Silver Price in Patna)


बिहार की राजधानी पटना में आज चांदी के भाव की बात करें तो एक ग्राम का दाम 63.60 रुपया है. वहीं, आठ ग्राम के लिए 508.80, दस ग्राम के लिए 636 एवं 100 ग्राम के लिए 6360 और एक किलो के लिए 63,600 रुपये देने होंगे. चांदी के भाव में भी बढ़ोतरी हुई है. 22 नवंबर 2022 की बात करें तो 100 ग्राम चांदी की कीमत 6120 थी. आज इसकी कीमत 6360 है.


यह भी पढ़ें- Bihar Nagar Nikay Chunav 2022: बिहार में निकाय चुनाव की नई तारीख का एलान, 18 और 28 दिसंबर को होगी वोटिंग