अच्छी खबर: बिहटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 छात्रों का हो पाएगा नामांकन, केंद्र की ओर से मिली अनुमति
कोरोना काल में बिहटा स्थित ये अस्पताल काफी मददगार साबित हुआ था. यहां कोरोना मरीजों का इलाज किया गया था. लगातार मांग किए जाने के बाद सरकार ने अस्पताल में मरीजों के इलाज को शुरू करने का फैसला लिया था.
![अच्छी खबर: बिहटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 छात्रों का हो पाएगा नामांकन, केंद्र की ओर से मिली अनुमति Good news: 100 students will be able to enroll in Bihta Medical College Hospital, permission from the center ann अच्छी खबर: बिहटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 छात्रों का हो पाएगा नामांकन, केंद्र की ओर से मिली अनुमति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/888bf2b6fdd1f5353896548e45f54b2f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा निर्मित बिहटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Bihta Medical College Hospital) में 100 छात्रों के नामांकन की अनुमति मिल गई है. गुरुवार को राज्यसभा में सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) के सवाल के जवाब में श्रम और रोजगार मंत्री ने इस बात की अनुमति दी है. उन्होंने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) को वर्ष 2021-22 के लिए शैक्षणिक सत्र में वार्षिक 100 दाखिले के साथ ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल बिहटा, बिहार में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) से एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की दिनांक 10 नवंबर 2021 को अनुमति प्राप्त हुई है.
सुशील मोदी ने किया था ये सवाल
सदन में मंत्री ने आगे बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए संकाय के 94 पद स्वीकृत हैं और एनएमसी के विनियामक आवश्यकता के अनुसार संकाय सहित 22 विभागों के लिए अनुमति पत्र (एलओपी) प्राप्त करने के स्तर पर है. बता दें कि सुशील मोदी ने राज्यसभा में पूछा था कि बिहटा में तीन साल पहले ही ईएसआईसी अस्पताल बनकर तैयार है, ऐसे में कब तक मेडिकल कॉलेज शुरू होगा? साथ ही कितने विभाग एवं कितनी संकाय की नियुक्ति कब तक हो जाएगी? इसी के जवाब में मंत्री ने उक्त जानकारी दी है.
बता दें कि कोरोना काल में बिहटा स्थित ये अस्पताल काफी मददगार साबित हुआ था. यहां कोरोना मरीजों का इलाज किया गया था. लगातार मांग किए जाने के बाद केंद्र और राज्य की सरकारों ने मिलकर अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज को शुरू करने का फैसला लिया था. इस बाबत डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी. वहीं, आर्मी जवानों को भी ड्यूटी पर लगाया गया था.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)