दरभंगा: बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री केयर फंड से मिले 25 वेंटीलेटर आखिरकार शुरु कर दिया गया है. इसके चालू हो जाने से कोरोना से संक्रमित मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. आईसीयू में भर्ती कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए कोरोना वार्ड के निचले तले में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है. 


कई कर्मियों को किया गया नियुक्त


दरअसल, पीएम केयर फंड से मिले 25 वेंटीलेटर को चालू करने में कुछ तकनीकी समस्या आ रही थी, जिसके चलते दो बार ड्राई रन होने के बावजूद वेंटिलेटर को चालू नहीं किया जा सका था. लेकिन 22 मई की रात सभी तकनीकी समस्या को दूर करते हुए ड्राई रन किया गया, जो सफल रहा. ऐसे में रविवार को पीएम केयर्स फंड के वेंटिलेटर पर 2 मरीजों को रखा गया. साथ ही वेंटिलिटेर को सुचारू रूप से चलाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कई कर्मियों की भी नियुक्ति की है. 


कोरोना मरीजों के लिए 35 वेंटिलिटेर


इस संबंध में दरभंगा डीएम त्यागराजन ने बताया कि प्रधानमंत्री केयर फण्ड से मिले सभी 25 वेंटिलेटरों को शुरू कर दिया गया है. इसके शुरू होने से डीएमसीएच में सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए 35 वेंटिलेटर उपलब्ध हो गए हैं. इस वजह से बड़ी राहत महसूस की जा रही है. अब कोरोना खिलाफ हम मजबूती से लड़ सकेंगे.


यह भी पढ़ें -


रेफरल अस्पताल बना 'भूत बंगला', पूर्व मुख्यमंत्री ने सालों पहले किया था उद्घाटन, अब हर तरफ फैला है कबाड़


बिहार: चौथी शादी रोकवाने गई पुलिस पर दूल्हे के परिजनों ने किया हमला, तीन जवान घायल