Bhagalpur Airport: बिहार के भागलपुर-बांका जिलावासियों के लिए खुशखबरी है. अब जल्द भागलपुर हवाई अड्डे से घरेलू विमान सेवा प्रारंभ होगी. यहां से 30 सीटर विमान जल्द उड़ान भरेगी. उक्त बातें भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता की यह लंबे समय से मांग थी. बीते एक माह से शहर के प्रबुद्ध लोग हवाई सेवा संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे थे. अब उनकी भी मुरादें जल्द पूरी होंगी.
हवाई अड्डा का भी अवलोकन किया
बता दें कि शनिवार को भागलपुर से घरेलू विमान उड़ने की हर संभावनाओं पर चर्चा के लिए राइप एयरलाइंस की टीम जिला प्रशासन से विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता के लिए पहुंची. वार्ता के उपरांत टीम के सदस्यों ने हवाई अड्डा का भी अवलोकन किया. उड़ान भरने के लिए हर तकनीकी पहलुओं पर टीम के सदस्यों ने आपस में चर्चा की. महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेखनीबद्ध किया गया.
टीम के सीईओ अंकित कुमार ने उम्मीद जताते हुए कहा कि यहां से 30 सीटर विमान घरेलू उड़ान भर सकती है. सीएमडी विजेंद्र कुमार मिश्र का कहना था कि उड़ान भरने के लिए यहां फ्यूल की व्यवस्था करनी होगी, ताकि आगे चलकर कोई परेशानी ना हो. टीम के सदस्यों ने कहा कि निरीक्षण के उपरांत चिन्हित की गई बिंदुओं पर केंद्रीय नागरिक विमानन व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू
मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही घरेलू विमान सेवा भागलपुर से शुरू करने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी जाएगी. हवाई अड्डा के निरीक्षण के क्रम में सांसद अजय मंडल, सिटी डीएसपी, डीटीओ डीसीएलआर, नगर निगम के आयुक्त और हवाई सेवा संघर्ष समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे. बता दें कि भागलपुर से हवाई सेवा शुरू हो जाने पर इस क्षेत्र की आर्थिक और व्यावसायिक दशा दिशा तेजी से बदल जाएगी. तकनीकी शिक्षा का हब बन रहा भागलपुर जिला के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए देश के कोने कोने से विद्वान शिक्षक आ पाएंगे.
यह भी पढ़ें -