पटनाः बिहार सरकार की ओर से लोगों को प्रखंडों में ही रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं. अगर आप गांव में रहकर इस काम को शुरू करते हैं तो सरकार इसके लिए आपको प्रोत्साहन राशि भी देगी. बिहार के जिन प्रखंडों में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र नहीं हैं वहां इसे खोलने के लिए आवेदकों को विभाग की ओर से अब तीन लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके लिए परिवहन विभाग ने आम लोगों से आवेदन मांगा है.
बताया जाता है कि इस योजना का लाभ वैसे प्रंखडों में मिलेगा जहां पेट्रोल पंप एवं वाहन सर्विस सेंटर के अतिरिक्त एक भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र नहीं हैं. इसको लेकर परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि नए प्रदूषण जांच केंद्र खुलने से लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा एवं लोगों को वाहन प्रदूषण जांच कराने में सहूलियत भी होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जीतन राम मांझी की पार्टी ने दी सरकार गिराने की ‘धमकी’, कहा- चार विधायक हट जाएं तो राम-राम जपना पड़ेगा
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रखंडों में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए वाहन प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना लागू की गई है. इसके तहत प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों (स्मोक मीटर, गैस एनालाइजर, डेस्कटॉप, इंटरनेट के साथ, प्रिंटर एवं यूपीएस) के क्रय मूल्य का 50 प्रतिशत राशि या अधिकतम तीन लाख रुपये प्रोत्साहन राशि अनुदान स्वरूप दी जाएगी.
24 जनवरी को प्रखंडवार सूची का होगा प्रकाशन
बताया गया कि प्रखंडों में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए इच्छुक आवेदक 15 जनवरी 2022 तक विहित प्रपत्र में आवेदन संबंधित जिला परिवहन कार्यालय में दे सकते हैं. योग्य लाभुकों का चयन 17 जनवरी 2022 तक किया जाएगा. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा चयनित लाभार्थियों की प्रखंडवार सूची का प्रकाशन 24 जनवरी 2022 तक संबंधित प्रखंडों में किया जाएगा. इसके बाद 25 जनवरी 2022 को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
किसी प्रखंड के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में उच्चतर शैक्षणिक योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी. दो आवेदन की शैक्षणिक योग्यता समान होने पर उच्चतम योग्यता के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा. योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदक की उच्चतर शैक्षणिक योग्यता मान्य होगी.
आवेदकों की योग्यता
- आवेदक उसी प्रखंड का स्थाई निवासी हो, जिस प्रखंड में प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना की जानी है.
- आवेदक स्वयं या उसका स्टॉफ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या ऑटोमोबाइल अभियंत्रण में डिग्रीधारी अथवा डिप्लोमा हो अन्यथा इंटरमीडिएट/बारहवीं कक्षा (विज्ञान के साथ) उत्तीर्ण हो या मोटरवाहन से संबंधित किसी ट्रेड में आईआईटी उत्तीर्ण हो.
- आवेदन के साथ इन कागजातों को संलग्न करना अनिवार्य:
- सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति.
- प्रदूषण जांच केंद्र स्थापना के लिए स्वयं या स्टॉफ की शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता से संबंधित स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति.
- अपने बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की स्वअभिप्रमाणित प्रति
- आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित प्रति.