दरभंगा: मिथिलावासियों के लिए खुशखबरी है. लंबे समय के इंतजार के बाद अब वे दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई जहाज से सफर कर सकेंगे. मिली जानकारी अनुसार 8 नवंबर से एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरने लगेंगे. बता दें कि इसी महीने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान की स्वीकृति दी थी.
टिकट बुकिंग हुई शुरू
एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से समस्त मिथिलावासियों में खुशी की लहर है. लंबे समय के इंतजार के बाद वो अब कम समय में सफर कर सकेंगे. विमानों के लिए इसी सप्ताह से टिकट बुकिंग भी शुरू कर गई है. फिलहाल दरभंगा से दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरु के हवाई यात्रा के लिए स्पाइस जेट के वेबसाइट पर टिकट बुकिंग शुरू की गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद
इस संबंध में जब दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी से बात की गई तो उन्होंने कहा, " आज मिथिलावासियों के लिए स्वर्णिम दिन है, आज से बुकिंग प्रारंभ हो गई है. दरभंगा से मुम्बई, बंगलुरू और मुम्बई के लिए विमानें उड़ान भरेंगी. 8 नवंबर को मैं भी पहली फ्लाइट से दिल्ली जा रहा हूं, पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्होंने मिथिलावासियों का सपना साकार किया. आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. इधर से दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भी पीएम मोदी और सीएम नीतीश का मिथिलावासियों की ओर से धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें -