दरभंगा: मिथिलावासियों के लिए खुशखबरी है. लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार उनका सपना साकार होने वाला है. सालों के इंतजार के बाद अब नवंबर के पहले सप्ताह से दरभंगा एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरेंगी. वहीं विमानों में टिकट बुकिंग की प्रक्रिया 30 सितंबर के पहले शुरू कर दी जाएगी. पहले चरण में तीन रूटों के लिए विमान उड़ान भरेंगी, जिसमें दरभंगा -दिल्ली, दरभंगा -बेंगलुरु और दरभंगा- मुंबई शामिल हैं.


बता दें कि लंबे समय से चल रहा दरभंगा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य आखिरी चरण में है. ऐसे में दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दरभंगा आकर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने को कहा था. इसी क्रम में शनिवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी दरभंगा पहुंचे और दरभंगा एयरपोर्ट निर्माण कार्यों का जायजा लिया. वहीं एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू किए जाने के संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा की, जिसके बाद उन्होंने नवंबर के पहले सप्ताह से एयरपोर्ट विमानों के उड़ान भरने की घोषणा की.


बता दें कि इस दौरान हवाई अड्डे पर दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव, नगर विधायक संजय सरावगी, जाले विधायक जीवेश कुमार मिश्रा, विधान पार्षद अर्जुन सहनी, दरभंगा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, डीजीएम वी की चानना, उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी और नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव प्रदीप सिंह खोरोला मौजूद रहे.