पटना: झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए तेजस्वी यादव ने एक खुशखबरी दी है. नगर विकास एवं आवास विभाग (Urban Development and Housing Department) के मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को एलान किया कि सड़क, फुटपाथ, सीवरेज और पार्क के किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को हटाने से पहले सरकार उनके रहने की व्यवस्था करेगी. इसके लिए सर्वे करवाया गया है, जिससे इनकी संख्या का पता चल सके. इस आधार पर पहले तरण में 48 हजार गरीब लोगों को पक्का मकान दिया जाएगा.
48 हजार लोगों को मिलेगा पक्का मकान
नगर विकास एवं आवास विभाग के तरफ से सबसे पहले पटना में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को आवास दिया जाएगा. पहले चरण में 48 हजार लोगों को पक्का मकान मिलेगा. इसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर सर्वे करवाया गया है. सर्वे में ऐसे लोगों की संख्या 48 हजार बताई गयी है. ऐसे गरीबों को घर दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में भी अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों को रहने के लिए मकान की व्यवस्था की जाती थी.
विधेयक की प्रति विधानमंडल में वितरित की गई
आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि अतिक्रमण से काफी परेशानी होती है. इसे दूर करने के लिए सरकार के तरफ आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन गरीबों को इससे परेशानी नहीं हो. राज्य के किसी भी नागरपालिका क्षेत्र में अब सभी तरह के स्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए 15 दिन पहले नोटिस जारी करना होगा. इसका अधिकार नगर पालिका पदाधिकारी या प्रधिकृत पदाधिकारी को होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि किसी अस्थायी अतिक्रमण को नगरपालिका पदाधिकारी 24 घंटे की नोटिस देकर हटा सकेंगे. इस नये प्रावधान को लागू करने से संबंधित विधेयक की प्रति बुधवार को विधानमंडल में वितरित की गई.