समस्तीपुर: जिले के चर्चित शिक्षक बैद्यनाथ रजक (Samastipur Viral Teacher Baidyanath Rajak) अपने पढ़ाने के तौर-तरीकों को लेकर बीते कई महीनों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही आपदा, लू और खेल-खेल में हिंदी से अंग्रेजी में वाक्य बनाने पर बच्चों को गाना गाते हुए पढ़ाने का वीडियो काफी वायरल हुआ जिससे उनकी खूब तारीफ हुई. बैद्यनाथ रजक का एक और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस बार वो गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घर पर ही रहकर पढ़ाई करते रहने की जानकारी दे रहे हैं.
इस बार वायरल वीडियो में क्या है?
नए वीडियो के माध्यम से शिक्षक बैद्यनाथ रजक छात्रों को गाने के माध्यम से बता रहें हैं कि गर्मी की छुट्टी शुरू होने वाली है. इसे खेलने और घूमने में नहीं बिताना है, बल्कि किताब से दिल लगाना है. जिस तरह से कोरोना के कारण सालों से पढ़ाई से दूर रहे हैं उस क्षति को फिर से पूरा करना है. घर से बाहर धूप में चमकी बुखार है इसलिए सभी अपने-अपने घर में बैठ गणित बनाते हुए सभी बच्चों को किताब से दिल लगाना है.
कैसे चर्चा में आए शिक्षक बैद्यनाथ रजक?
शिक्षक बैद्यनाथ रजक समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह में कार्यरत हैं. यह तब चर्चा में आए थे जब वह जमीन पर पढ़ाने के तौर तरीके से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हुआ था. पढ़ाई के तौर तरीके से लेकर आपदा के समय कैसे बचाया जाए इसको लेकर खासतौर पर बच्चों को यह प्रशिक्षित भी करते हैं. शिक्षक बैद्यनाथ रजक (Baidyanath Rajak Samastipur Bihar) खुद गीत गाकर बच्चे को नए-नए तरीकों से पढ़ा रहे हैं ताकि उन्हें आसानी से सारी चीज समझ आ सके.
यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: सर्वदलीय बैठक में जाति आधारित जनगणना का प्रस्ताव सर्व सम्मत से मंजूर, कैबिनेट से भी जल्द होगा पास