गोपालगंजः कोरोना महामारी के खिलाफ गोपालगंज में वैक्सीनेशन पूरे जोर-शोर से चल रहा है. इस बीच एक अच्छी खबर आई है कि गोपालगंज में मीगरंज व कटेया शहर और भोरे प्रखंड की लामीचौर व हथुआ प्रखंड की सुहागपुर पंचायत में 100 फीसद वैक्सीनेशन हो चुका है. ऐसा करने वाली यह गोपालगंज की पहली दो नगर पंचायत और दो पंचायतें हैं.


वरीय उप समाहर्ता सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी इति चतुर्वेदी ने रविवार को इसकी अधिकारिक घोषणा की. उन्होंने बताया कि दो पंचायत और दो नगर पंचायतों में वैक्सीनेशन का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. मेगा कैंप लगाकर 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा वैक्सीन लगाई गई है.


वहीं डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने वैक्सीनेशन में लगी पूरी टीम, वैक्सीन लगवाने वाले लाभुकों और पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि 'वैक्सीनेशन में रिकार्ड बनानेवाली पंचायतें' 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित होंगी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी पंचायतों व शहरों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य शत-प्रतिशत जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.


गोपालगंज में वैक्सीनेशन का टारगेट


18+टारगेट : 11,22,003 


45+टारगेट : 06,41,804 


कुल टारगेट : 1,763,807


किस डोज में कितनों को लगा टीका 


3,62,025 लोगों ने लिया है प्रथम डोज


046,793 लोगों ने लिया है दूसरी डोज


4,08,818 कुल लोगों को वैक्सीन लगी


उम्रवार वैक्सीनेशन के आंकड़े


1,14,544 : 60+उम्र के लोगों ने लिया टीका


1,79,113 : 18-44 के लोगों को लगा टीका


1,15,161 : 45-60 के लोगों ने लिया टीका


(नोटः सभी आंकड़े 11 जुलाई 2021 तक के हैं)


यह भी पढ़ें- 


Bihar Unlock-4: बिहार में आज से खुल रहे शिक्षण संस्थान, जानें क्या हैं पूरे नियम और कायदे


Janta Darbar: पटना में आज से लगेगा जनता दरबार, लोगों की समस्याओं को सुनेंगे CM नीतीश कुमार