Bihar News: बिहार के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में करीब एक हजार नए छोटे पुल बनाए जाएंगे. इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सुविधा होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार (10 सितंबर) को हुई कैबिनेट की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. कैबिनेट ने इसके लिए राज्य में 'मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण योजना' (एमजीएसएनवाई) शुरू करने को अपनी मंजूरी दे दी.


100 मीटर तक वाला पुल बनाएगा ग्रामीण कार्य विभाग


कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस सिद्धार्थ ने संवाददाताओं से कहा,"कैबिनेट ने बेहतर सड़क संपर्क के लिए ग्रामीण इलाकों में छोटे पुलों के निर्माण के लिए 'एमजीएसएनवाई' शुरू करने को अपनी मंजूरी दे दी. इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर नए छोटे पुलों का निर्माण किया जाएगा. ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) 100 मीटर लंबाई तक के छोटे पुलों का निर्माण करेगा और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड 100 मीटर से अधिक लंबाई वाले पुलों का निर्माण करेगा. इसका निर्माण प्राथमिकता के आधार पर और चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा."


आरडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार, विभाग एमजीएसएनवाई के तहत एक हजार नए छोटे पुलों का निर्माण करने की तैयारी कर रहा है, जिसे मंगलवार को कैबिनेट ने मंजूरी दी. एसीएस एस सिद्धार्थ ने कहा, "मंत्रिमंडल ने राज्य के सभी ग्रामीण बस्तियों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना में संशोधन को भी मंजूरी दी. नई सड़कों के निर्माण के अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में जिन सड़कों की तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है, वे भी इस योजना का हिस्सा होंगी."


बता दें कि हाल ही में बिहार में कई पुल-पुलिया गिर गए थे. हालांकि ज्यादातर वर्षों पुराने थे. इसके चलते सरकार की किरकिरी भी हुई थी. अब ग्रामीण इलाकों में नए पुलों के बनाने की मंजूरी मिल गई है.


यह भी पढ़ें- 'हम तो सीना ठोक कर कह रहे हमसे गलती हुई', JDU का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- 'हिम्मत है तो...'