पटनाः बिहार में रेलवे के लिए एक नई उपलब्धि जुड़ने वाली है. बहुत जल्द बिहार के एक रूट पर सोलर ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है. भारतीय रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश के बीना में सोलर पावर प्लांट लगाया है. सबसे पहले सौर ऊर्जा से हावड़ा से बिहार होते हुए नई दिल्ली रूट पर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा. रेलवे ट्रैक के किनारे खाली पड़ी जमीन पर सौर ऊर्जा के लिए सोलर प्लांट लगाएगा. कहा जा रहा कि प्राइवेट कंपनी यह पूरा काम करेगी.


बताया जा रहा है कि बिहार में इस योजना के लिए जमीन चिह्नित करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. मध्य प्रदेश के बीना में जो सोलर प्लांट लगा है वो रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर है. इस सोलर प्लांट से 1.7 मेगावाट की बिजली का उत्पादन होगा और इस प्लांट से बनने वाली बिजली से ट्रेनें चलाई जाएंगी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: जहरीली शराब पर ‘जहरीले बोल’! नीतीश कुमार की पार्टी ने कहा- पीएंगे तो मरेंगे ही, जनसंख्या भी कम होगी, VIDEO


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15 जुलाई, 2017 को भारतीय रेलवे की सोलर पावर सिस्टम की तकनीक पर आधारित पहली ट्रेन देश की रेल पटरियों पर दौड़ी थी. तब तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) ने स्पेशल डीईएमयू (डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.


बिहार के लिए होगी बड़ी उपलब्धि


रेलवे ने इस ट्रेन में कुल 10 कोच (8 पैसेंजर और 2 मोटर) थे. इस ट्रेन में 8 कोच की छतों पर 16 सोलर पैनल लगे थे. इन सोलर पैनलों की सहायता से बनने वाली बिजली से भारतीय रेलवे के ट्रेनों में लाइट और पंखे चलाए जाते हैं, लेकिन अब तक, किसी भारतीय रेलवे नेटवर्क ने ट्रेनों को चलाने के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल नहीं किया है. बता दें कि अगर बिहार रूट से सोलर एनर्जी से देश की पहली ट्रेन चलेगी तो यह न सिर्फ रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धि होगी बल्कि बिहार जैसे राज्य के लिए गर्व का विषय भी होगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सहनी और मांझी पर JDU का निशाना, बहुत कुछ खोजेंगे तो नहीं मिलेगा, जितना चादर है उतना ही पैर फैलाएं