Good News: PU में तीन नए विषयों में पीजी की होगी पढ़ाई, कॉलेजों में सेल्फ फाइनेंसिंग मोड में शुरू होगा बीकॉम कोर्स
Patliputra University: संगीत, गृह विज्ञान समेत 18 विषयों में यहां अब पीजी की होगी पढ़ाई, राजकीय डिग्री कालेज नालंदा में विज्ञान संकाय की पढ़ाई शुरू करने का मिला प्रस्ताव
पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) में तीन नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (Three New postgraduate courses) की पढ़ाई जल्द शुरू होगी. एकेडमिक काउंसिल ने इसे अपनी अनुमति प्रदान कर दी है. संगीत, और गृह विज्ञान समेत तीन विषयों के छात्र पीजी में दाखिला ले सकेंगे. अब तक यहां पर 15 विषयों में पीजी की पढ़ाई हो रही थी, लेकिन अब यहां 18 विषयों में पीजी की पढ़ाई होगी. विवि के कई अनुभूति महाविद्यालयों में बीकॉम की पढ़ाई सेल्फ फाइनेंस ही मोड में शुरू करने की मंजूरी भी मिल गई है.
दरअसल, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की 9वीं एकेडमिक परिषद की बैठक सोमवार को बुलाई गई थी. राजभवन के नियम परिनियम के आलोक में कई महाविद्यालयों में बीकॉम की पढ़ाई सेल्फ फाइनेंसिंग मोड में शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई. इससे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही राजकीय डिग्री कॉलेज राजगीर नालंदा में विज्ञान संकाय की पढ़ाई स्नातक स्तर पर शुरू करने के लिए प्रस्ताव लाया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar School Opening: गर्मी छुट्टी के बाद कल से पटना में नए समय पर खुलेंगे स्कूल, यहां देखें क्या होगा टाइम-टेबल
एकेडमिक कैलेंडर हर हाल में लागू होगा
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में परीक्षा से संबंधित एकेडमिक कैलेंडर को हर हाल में लागू किया जाएगा. कुलपति प्रोफेसर आरके सिंह ने कहा है है कि नामांकन, अध्यापन, परीक्षा और रिजल्ट का प्रकाशन उनकी प्राथमिकता है. वहीं, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए एक और मौका दिया है. जिन छात्रों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है हुए 14 और 15 जून को करा सकते हैं. छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष ने बताया कि छात्रों को या आखरी मौका दिया जा रहा है. इसके बाद भी अगर छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है तो उसका नामांकन रद्द हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Watch: 'पटना की जमीन बेचकर सभी नेताओं को खरीद लूंगी', JDU की पूर्व मंत्री रंजू गीता का ये वीडियो आपने देखा क्या?