Good News: बिहार-झारखंड-यूपी को जोड़ने के लिए रोहतास में बनेगा नया पुल, कैबिनेट से 6 प्रस्तावों को मंजूरी
सोन नदी पर पंडुका के पास पुल बन जाने से बिहार-झारखंड-उत्तर प्रदेश जुड़ जाएंगे. इससे तीनों राज्य के नागरिकों और वाहनों को आने-जाने में सहूलियत हो जाएगी. इसकी लागत करीब 210.13 करोड़ रुपये आएगी.
पटनाः बिहार-झारखंड-उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए रोहतास में सोन नदी के ऊपर उच्च स्तर का आरसीसी पुल बनाया जाएगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. बैठक में कुल छह प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. सोन नदी पर पंडुका के पास पुल बन जाने से बिहार-झारखंड-उत्तर प्रदेश जुड़ जाएंगे. इससे तीनों राज्य के नागरिकों और वाहनों को आने-जाने में सहूलियत हो जाएगी. पुल का निर्माण केंद्रीय सड़क एवं आधारभूत संरचना निधि से होगा. इसकी लागत करीब 210.13 करोड़ रुपये आएगी.
कास्ट शेयरिंग के आधार पर दानापुर-नेऊरा रेलवे स्टेशन के बीच रोड ओवरब्रिज का निर्माण होना है, जिस पर करीब 60.83 करोड़ रुपये की लागत आएगी. राज्य सरकार ने इस आरओबी के निर्माण के लिए राज्यांश मद से 38.14 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. इसके साथ ही गव्य विकास निदेशालय के अधीन क्षेत्रीय कार्यालय के लिपिक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया, प्रोन्नति व सेवाशर्त नियमावली 2021 को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है.
कैबिनेट की बैठक में बताया गया कि गंगा रेल सह सड़क पुल में सोनपुर की तरह 5.7 किमी पथांश लंबाई और पूर्व से निर्मित विभागीय वैकल्पिक सड़क का नए से सिरे से निर्माण होगा. 12.4 लंबाई में अलकतरा से जुड़े कार्य, पीसीसी कार्य और अंडर पास व आरओबी निर्माण के लिए मंत्रिमंडल ने 598.10 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित राशि स्वीकृत की है.
कोरोना टीकाकरण के लिए 169.25 करोड़ स्वीकृत
मंत्रिमंडल ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण करने के लिए आकस्मिकता निधि से मई में एक हजार करोड़ की राशि मंजूर की थी. मंगलवार की हुई बैठक में कोविड टीकाकरण के लिए सरकार ने उक्त राशि से 169.25 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया.
यह भी पढ़ें-
बिहारः ग्रामीणों की सेहत पर होगी आशा और एएनएम की नजर, CM नीतीश कुमार ने ‘डॉक्टर’ बनाकर भेजा