Khesari Lal Yadav Google Bhojpuri Translate: अक्सर आपने कई भाषाओं में गूगल अनुवाद का इस्तेमाल किया होगा. अब कुछ और क्षेत्रिय भाषाओं को जोड़कर गूगल ने उससे जुड़े लोगों को खुश कर दिया है. गूगल ने दो भाषाओं को जोड़ा है इसमें भोजपुरी और मैथिली शामिल है. अब आप इन दोनों भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं. शुरुआत में देखने के बाद आपको थोड़ा अलग जरूर लगेगा. इस फीचर को इस्तेमाल अब किया जा सकता है. इधर खेसारी लाल यादव ने इसको लेकर शुक्रवार को ट्वीट किया और बधाई दी.
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा- "आज भोजपुरी के गूगल ट्रांसलेट में देख के अच्छा लागल. ये गो अउर भारतीय भाषा के दुनिया में पहचान मिलल. भोजपुरीवासिन के बधाई, जल्द ही उ दिन आई जब भोजपुरी के भारत में भी पहचान मिली अउरी आठवीं अनुसूची में जोड़ल जाइ. बस भोजपुरी में आवाp बुलंद होत रहो. भोजपुरी बमकी आ पूरी दुनिया में गमकी."
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Blast: मुजफ्फरपुर की बर्फ फैक्ट्री में बॉयलर फटा, एक मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर, मोतीपुर की घटना
आएंगे एक से एक नतीजे
बता दें कि मैथिली और भोजपुरी के लिए गूगल ट्रांसलेशन अभी बेहद शुरुआती चरण में है. गूगल ट्रांसलेशन भोजपुरी के अनुवाद में दिलचस्प नतीजे मिलेंगे. हालांकि अनुवाद में कई शब्दों के सही जवाब अभी आपको नहीं मिलेंगे. अगर आप अनुवाद करते हैं तो उसे रिवर्स कर दूसरी भाषा में हिंदी या इंग्लिश जिसे आप जानते हों उसमें चेक कर लें. कई बार मतलब सही तो कई बार गलत आएंगे.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: बिहार शरीफ कोर्ट की बाउंड्री वॉल अचानक गिरी, एक महिला की मौत, कई लोग जख्मी, राहत बचाव कार्य जारी